BHU से योगा कोर्स करिए मात्र 50 rs के फॉर्म से, 30 जनवरी अंतिम तिथि। 12th पास होना जरूरी।


BHU से योगा कोर्स करिए मात्र 50 Rs के फॉर्म से, 30 जनवरी अंतिम तिथि। 12th पास होना जरूरी।


BHU में इस समय शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन चल रहे है। यह कोर्स मात्र चार महीने का ही होगा इसके लिए मात्र 30 जनवरी तक एडमिशन कार्य होगा।
योगा एक प्रैक्टिकल कोर्स है तो इसके लिए मार्च के दूसरे सप्ताह से क्लासेज चलेंगी।


फॉर्म कैसे भरे:-

बीएचयू से योगा कोर्स भरने का फॉर्म लक्ष्मण दास अतिथि गृह से मात्र 50रुपए के न्यूनतम मूल्य पर मिलेगा। फॉर्म को भरने के बाद फॉर्म में उल्लेखित सभी सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 10 और 12 वी के सर्टिफिकेट का xerox भी संलग्न करना आवश्यक है। फॉर्म को भरकर पास ही स्थित मालवीय भवन में जमा करना होगा। जिसके बाद एडमिशन कमेटी तय मानकों के आधार पर चयन करेगी।


कौन कौन भर सकता है फॉर्म:

दिव्यांग श्रेणी के लोग इस फॉर्म को नहीं भर सकते। इसके अलावा BHU स्टूडेंट, स्टाफ ,प्रोफेसर और उनके परिवार के सदस्य ही फॉर्म भर सकते है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ