मुन्ना ने लगाया युवती को चूना, BHU में नौकरी के नाम पर ठगी।


मुन्ना ने लगाया युवती को चूना, BHU में नौकरी के नाम पर ठगी।


BHU में नौकरी के नाम पर एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। इस बार ठगी का शिकार एक युवती हुई। युवती को अपने ठगे जाने की जानकारी तब हुई जब वह ज्वाइनिंग लेटर लेकर केंद्रीय कार्यालय गई। वहां पता चला कि ऐसी कोई वेकेंसी ही नहीं निकाली गई थी। और जब युवती ने अपने दिए पैसे वापस करने को कहा तो उसे तेजाब से जला देने की धमकी दी गई।


मामला BHU से ही सटे छित्तूपुर के रहने वाली आकांक्षा भारती का है। जिनको मुन्ना नामक एक ठग ने बीएचयू में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख बीस हजार रूपए ऐठ लिया। उसके बाद मुन्ना ने आकांक्षा भारती को टाल मटोल करने लगा । बार बार दबाव बनाने के बाद मुन्ना ने आकांक्षा भारती को एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर पकड़ा दिया।

आकांक्षा भारती को अपने साथ हुए ठगी की अहसास तब हुआ जब वह ज्वाइनिंग लेटर लेकर केंद्रीय कार्यालय पर पहुंची।


आकांक्षा भारती ने अब आरोप लगाया है कि पैसा मांगने पर 21 मई को उसके कमरे में ठग दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ जबरी घुस गया तथा विरोध करने पर तेजाब से जला देने की धमकी देने लगे।
लंका पुलिस आकांक्षा भारती के शिकायत पर अजय गौड़ मुन्ना और चूना नाम के व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी लूट और मारपीट करने के मामले मे एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ