काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिवाजी व्यायाम शाला में विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद द्वारा मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस पर मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में पूरे विश्वविद्यालय परिवार और काशी क्षेत्र के युवाओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया।
आयोजन की प्रमुख बातें
- कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक एवं अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच डॉ. हरिराम यादव के नेतृत्व में सफलतापूर्वक हुआ।
- भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री संजय सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. विक्रम सिंह डबास, प्रो. ओनीमा रेड्डी, प्रो. सुशील कुमार गौतम और डॉ. बाल रूप यादव आदि उपस्थित रहे।
- कुश्ती मुकाबलों में शारीरिक शिक्षा, शरीरक्रिया विज्ञान और अंग्रेजी विभाग के कई प्राध्यापक तथा प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए, जिससे खेल भावना और एकजुटता का माहौल रहा।
वर्ग और प्रतिभागी
- प्रतियोगिता बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में हुई।
- बालिका वर्ग में 40kg, 50kg और 60kg+ भारवर्ग में मुकाबले कराए गए।
- बालक वर्ग में 40kg, 50kg, 60kg व उससे अधिक वजन वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया।
- इस कुश्ती महाकुंभ में कुल 310 प्रतिभागियों ने भाग लिया—यह संख्या विश्वविद्यालय के खेल प्रेम और प्रतिभाओं की उच्चता को दर्शाती है।
निर्णायक मंडल व योगदान
प्रतियोगिता आयोजन निर्देशक डॉ. विजय यादव, श्री सुरेश यादव, श्री नागेंद्र यादव और अन्य स्टाफ की त्वरित व्यवस्थाओं व न्यायप्रियता के कारण आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। क्रीड़ा परिषद के सभी अधिकारी, सहायक निदेशक एवं कर्मचारी भी आयोजन में सम्मानित हुए।
खेल भावना और प्रेरणा
मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अनुशासन, मेहनत और मूल्यों के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय प्रशासन और आयोजन समिति ने मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति और उनके योगदान को नमन करते हुए युवाओं को खेलों के प्रति समर्पित होने का संदेश दिया।
0 टिप्पणियाँ