बीएचयू तैयार! 29 अप्रैल से शुरू होंगी मिड टर्म परीक्षाएं। नई शिक्षा नीति के तहत तीन वैल्यू एडिशन कोर्स की परीक्षा का शेड्यूल जानें।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है! विश्वविद्यालय प्रशासन ने मिड टर्म सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू हो रही हैं और 2 मई तक चलेंगी। खास बात यह है कि इस बार ये परीक्षाएं नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किए गए तीन वैल्यू एडिशन कोर्स के लिए आयोजित की जा रही हैं।
कौन-कौन से विषयों की होगी परीक्षा? जान लीजिए पूरा शेड्यूल
अगर आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, तो आपको यह शेड्यूल जरूर नोट कर लेना चाहिए:
29 अप्रैल: सुबह 11 बजे से 12 बजे तक - इंवायरमेंटल साइंस (Environmental Science) की परीक्षा होगी।
30 अप्रैल: दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक - आयुर्वेद विषय की परीक्षा होगी।
2 मई: सुबह 10 बजे से 11 बजे तक - अंग्रेजी (English) विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से तैयार है कि इन परीक्षाओं को সুষ্ঠু और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। छात्रों से भी उम्मीद है कि वे अपनी तैयारी पूरी कर समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे।
नई शिक्षा नीति का असर, वैल्यू एडिशन कोर्स की पहली परीक्षा
यह मिड टर्म सेमेस्टर परीक्षा इसलिए भी खास है क्योंकि यह नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किए गए वैल्यू एडिशन कोर्स के छात्रों के लिए पहली बड़ी परीक्षा है। इंवायरमेंटल साइंस, आयुर्वेद और अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों को इस कोर्स में शामिल किया गया है, जिसका मकसद छात्रों को अपने मुख्य विषय के साथ-साथ इन क्षेत्रों का भी ज्ञान देना है।
तो, बीएचयू के सभी छात्रों, कमर कस लीजिए! परीक्षाओं की तारीखें नजदीक हैं और आपको अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का समय आ गया है। बीएचयू डायरीज की तरफ से आप सभी को परीक्षाओं के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं! उम्मीद है, आप सब अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करेंगे।
0 टिप्पणियाँ