RGSC BHU मिर्जापुर में 3D स्केचिंग वर्कशॉप: फैशन टेक्नोलॉजी में नए आयाम
काशी हिंदू विश्वविद्यालय, मिर्जापुर के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में फैशन टेक्नोलॉजी एंड अपैरल डिज़ाइनिंग विभाग ने 21-22 फरवरी 2025 तक एक दो दिवसीय 3D स्केचिंग कंप्यूटर वर्कशॉप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक डिज़ाइनिंग तकनीकों से रूबरू कराना और उनके करियर को एक नई दिशा देना था।
दिल्ली के विशेषज्ञों ने दिया करियर मंत्र
इस खास वर्कशॉप में दिल्ली से प्रतिष्ठित विशेषज्ञ श्री सौरभ श्रीवास्तव, असि० प्रो०, एफ०डी०डी०आई०, नोएडा और यामिनी वत्स, फ्रीलांस 3D क्लो इलस्ट्रेशन एक्सपर्ट ने हिस्सा लिया। उन्होंने 3D फिगर स्केचिंग की महत्ता को समझाते हुए बताया कि यह तकनीक भविष्य में जॉब के लिए बेहद जरूरी होने वाली है।
आधुनिक टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग में क्रांति
कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रो० विनोद कुमार मिश्र, आचार्य प्रभारी, दक्षिणी परिसर, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ० बी०एम०एन० कुमार और संयोजक दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र ने विश्वविद्यालय के संस्थापक पं० मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर विशेषज्ञों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
छात्रों को मिली नई सीख, करियर में होगा फायदा
प्रो० विनोद कुमार मिश्र ने फैशन के क्षेत्र में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि कैसे 3D स्केचिंग और डिजिटल पोर्टफोलियो डिजाइनिंग में बदलाव ला सकता है। कोऑर्डिनेटर डॉ० बी०एम०एन० कुमार ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए ऐसे कार्यक्रमों को लगातार जारी रखने पर जोर दिया।
50 छात्रों ने लिया भाग, आयोजन रहा शानदार
इस वर्कशॉप में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० सुषमा सिंह, श्रीमती अर्पिता वीर, गौरव सिंह, शैलजा नगरिया सहित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और इंटर्न्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में टीचिंग असिस्टेंट अर्पिता वीर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
BHU में ऐसे इनोवेटिव वर्कशॉप्स क्यों जरूरी?
BHU का यह कदम फैशन टेक्नोलॉजी में आधुनिक तकनीकों को अपनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयास है। इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को नई स्किल्स सीखने और इंडस्ट्री में अपने लिए बेहतर अवसर खोजने में मदद मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ