IMS BHU को AIIMS जैसी सुविधाएं मिलेंगी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा- फंड की कोई कमी नहीं, तेजी से होगा काम।

IIT BHU Set to Receive AIIMS-Level Facilities with ₹820 Crore Budget, Announces Union Minister Nadda



IMS BHU को एम्स जैसी सुविधाएं, केंद्रीय मंत्री नड्डा बोले- नहीं होगी धन की कमी

IMS BHU को AIIMS जैसी सुविधाएं मिलेंगी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा- फंड की कोई कमी नहीं, तेजी से होगा काम।  

IMS BHU को मिलेगा AIIMS जैसी सुविधाओं का तोहफा! केंद्रीय मंत्री नड्डा ने किया बड़ा ऐलान

IMS BHU को एम्स स्तर की सुविधाएं देने की योजना अब जोर पकड़ चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बैठक कर भरोसा दिलाया कि फंड की कोई कमी नहीं होगी।  

IMS BHU के लिए सरकार का बड़ा कदम

वाराणसी में शुक्रवार को IMS BHU के अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि IMS BHU को AIIMS जैसी सुविधाएं देने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।  

उन्होंने IMS BHU प्रशासन से कहा कि वे प्राथमिकता के आधार पर शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म प्लान तैयार करें। इसके साथ ही डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया।  


IMS BHU में मरीजों को होगा सीधा फायदा

IMS BHU पूर्वांचल के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है, जहां सिर्फ यूपी ही नहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल से भी मरीज आते हैं। यहां हर साल लाखों लोग इलाज करवाते हैं।  

IMS BHU के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि पहली जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक अस्पताल में 16.93 लाख मरीजों को ओपीडी में परामर्श मिला, 74 हजार मरीज भर्ती हुए और 50,668 ऑपरेशन हुए। ऐसे में AIIMS जैसी सुविधाएं मिलने से मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।  

बजट की बढ़ेगी राशि, मिलेगा और ज्यादा फंड

IMS BHU को फिलहाल प्रति बेड सालाना बजट सिर्फ 2 लाख रुपये मिलता है, जबकि दिल्ली AIIMS को 26 लाख रुपये। इस असमानता को दूर करने के लिए IMS BHU ने 1827 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है, जिस पर केंद्र सरकार विचार कर रही है।  


सस्ती दवाओं के लिए जन औषधि केंद्रों का विस्तार

बैठक में योगी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने IMS BHU में जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया, ताकि मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।  


जल्द शुरू होगा AIIMS-IMS BHU एक्सचेंज प्रोग्राम 

IMS BHU और दिल्ली AIIMS के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत हो चुकी है। पहला बैच रवाना हो गया है और जल्द ही दूसरा बैच भी जाएगा। इससे IMS BHU के डॉक्टरों को AIIMS के विशेषज्ञों से सीखने का मौका मिलेगा, जिससे अस्पताल की सेवाएं और बेहतर होंगी।  

केंद्रीय मंत्री नड्डा के बयान से साफ है कि IMS BHU को अपग्रेड करने की योजना को अब और तेजी से लागू किया जाएगा। इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा, जो बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं की तलाश में दूर-दूर से वाराणसी आते हैं।  

IMS BHU के अपग्रेडेशन से पूर्वांचल के लोगों को अब इलाज के लिए दिल्ली या लखनऊ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार का यह फैसला लाखों मरीजों के लिए राहत की खबर है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ