BHU में PhD एडमिशन: इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज से शुरू


BHU में PhD एडमिशन: 1540 सीटों पर काउंसिलिंग और इंटरव्यू शुरू, 5 मार्च तक चलेगा  

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में PhD एडमिशन 2025 के लिए काउंसिलिंग, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज से शुरू हो गया है। यह प्रक्रिया 5 मार्च 2025 तक चलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 120 विभागों के लगभग 7000 योग्य अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए ई-कॉल लेटर जारी किया है।  

इंटरव्यू की प्रक्रिया और समय  

हर अभ्यर्थी को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एक घंटे का समय मिलेगा। यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। इंटरव्यू संबंधित विभाग में ही देना होगा, जिसकी जानकारी ई-कॉल लेटर में दी गई है।  

इंटरव्यू के दौरान आवश्यक दस्तावेज  

इंटरव्यू में अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:  

- सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति और फोटोकॉपी  
- पासपोर्ट साइज फोटो  
- RET Exempted कैटेगरी का सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)  
- जाति प्रमाणपत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)  
- मेडिकल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)  
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट  

मेरिट सूची कैसे बनेगी?  

BHU में PhD चयन प्रक्रिया दो श्रेणियों में होगी:  

-RET Exempted (JRF अभ्यर्थी):
  - केवल 100 अंकों का इंटरव्यू होगा।  
  - NET स्कोर इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।  

-UGC/CSIR NET क्वालिफाई अभ्यर्थी (जून 2024 बैच):
  - NET परीक्षा का परसेंटाइल और इंटरव्यू के अंक जोड़े जाएंगे।  
  - मेरिट सूची में NET स्कोर का 70% और इंटरव्यू का 30% वेटेज होगा।  



जो छात्र PhD में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। यदि आपने अभी तक अपने दस्तावेज तैयार नहीं किए हैं, तो जल्द से जल्द इसे सुनिश्चित करें।  

PhD एडमिशन से जुड़ी सभी अपडेट के लिए BHU की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ