काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश न पाने वाले छात्रों को शुल्क वापसी का एक और अवसर दिया है। ऐसे कई अभ्यर्थी जिनका फीस रिफंड अब तक नहीं हो पाया था, वे अब 20 फरवरी 2025 तक समर्थ पोर्टल पर बैंक खाते का सही विवरण अपडेट कर सकते हैं।
समर्थ पोर्टल पर गलत बैंक विवरण से फंसा रिफंड
बीएचयू की सेंट्रल एडमिशन कमेटी के अनुसार, कई अभ्यर्थियों ने समर्थ पोर्टल पर बैंक खाते की जानकारी गलत दर्ज कर दी थी, जिसके कारण ट्रांजेक्शन फेल हो गया। अब इन छात्रों को https://dev.bhu.ac.in/Login/VerifyStudent लिंक पर जाकर अपनी बैंक डिटेल्स को सही करना होगा ताकि उनका शुल्क वापस किया जा सके।
कैसे करें फीस रिफंड के लिए आवेदन?
1. BHU समर्थ पोर्टल
(https://dev.bhu.ac.in/Login/VerifyStudent) पर जाएं।
2. अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
3. बैंक खाते की सही जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
4. सत्यापित करें कि विवरण सही है, ताकि रिफंड ट्रांजेक्शन में कोई दिक्कत न हो।
छात्रों के लिए राहत भरा कदम
बीएचयू प्रशासन ने यह कदम उन छात्रों की मदद के लिए उठाया है, जिनका प्रवेश नहीं हो सका और वे अपनी जमा राशि वापस पाना चाहते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्रों को उनकी राशि सही समय पर वापस मिले, विश्वविद्यालय ने इस प्रक्रिया को 20 फरवरी तक के लिए फिर से शुरू किया है।
जल्दी करें, 20 फरवरी के बाद नहीं मिलेगा मौका
यदि आपने अब तक अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट नहीं की है, तो जल्द ही इसे सही करें। समय सीमा के बाद किसी भी छात्र को रिफंड का मौका नहीं मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ