IMS BHU को 820 करोड़ का बड़ा बजट, एम्स जैसी वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं होंगी विकसित

IMS BHU Upgrade to AIIMS BHU




काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) को जल्द ही एम्स जैसी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के लिए 820 करोड़ रुपये का बड़ा बजट मिलने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस योजना पर सहमति जता दी है, और इसकी औपचारिक घोषणा आगामी आम बजट में होने की संभावना है।  

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

इस बड़े बजट का उपयोग IMS BHU में इलाज, पैथोलॉजी जांच, सर्जरी, ओपीडी, आईसीयू, और दवाओं जैसी चिकित्सा सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने में किया जाएगा। यह कदम पूर्वांचल और आसपास के इलाकों के मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।  

स्वास्थ्य मंत्रालय और एम्स का सहयोग

नवंबर 2024 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, और एम्स के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास की मौजूदगी में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे। इसके बाद एम्स निदेशक ने BHU का दौरा कर IMS में मौजूदा सुविधाओं का मूल्यांकन किया था। इस योजना का उद्देश्य एम्स और IMS BHU के बीच मौजूद चिकित्सा सेवाओं के अंतर को खत्म करना है।  



सुविधाओं का खाका तैयार

IMS BHU के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि विभागवार सुविधाओं की कमी का मूल्यांकन किया जा रहा है। ओपीडी, सर्जरी, पैथोलॉजी जांच, आईसीयू, और दवा वितरण जैसी सेवाओं को बेहतर और विश्वस्तरीय बनाने की योजना तैयार की जा रही है।  

कैसे बदलेगी IMS BHU की तस्वीर?

- मरीजों को एम्स जैसी गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।  
- पैथोलॉजी और सर्जरी जैसी प्रक्रियाएं अत्याधुनिक उपकरणों के साथ होंगी।  
- ओपीडी और आईसीयू की सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा।  
- दवा वितरण और मरीजों की देखभाल में बड़ा सुधार होगा।  

पूर्वांचल के लिए राहत

IMS BHU में यह विकास पूर्वांचल और आसपास के इलाकों के लिए किसी राहत से कम नहीं है। यह बजट सुनिश्चित करेगा कि मरीजों को इलाज के लिए अन्य शहरों की ओर रुख न करना पड़े।  

आम बजट में होगा ऐलान

स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव की उपस्थिति में नई दिल्ली में हुई बैठक में इस योजना को अंतिम रूप दिया गया। IMS BHU को इतना बड़ा बजट पहली बार मिलने जा रहा है, जिससे विश्वविद्यालय की चिकित्सा सेवाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के बराबर आ जाएंगी।  

IMS BHU का यह अपग्रेड न केवल विश्वविद्यालय के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। यह योजना BHU को चिकित्सा क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी और इसे एम्स जैसी प्रतिष्ठा दिलाएगी।  


#BHU #IMSBHU #MedicalExcellence #AIIMSLikeFacilities #HealthcareIndia

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ