IMS BHU में रिक्त पदो पर निकली भर्ती पर लटकी तलवार, छात्र इकाई बीएचयू बहुजन ने रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन।


IMS BHU में रिक्त पदो पर निकली भर्ती पर लटकी तलवार, छात्र इकाई बीएचयू बहुजन ने रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन।

2023 को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में सीनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों की भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति में हो रहे विभागवार रोस्टर नियमो से छेड़छाड़ को लेकर आज 12-2-2024 को बीएचयू बहुजन इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल कुलसचिव से मिला और जल्द ही इसमें सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा।

क्या है मामला:-

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के मेडिसिन संकाय , ट्रॉमा सेंटर , दांत विज्ञान और आयुर्वेद संकाय के सभी विभागों के  सीनियर रेजिडेंट के कुल रिक्त पदों के लिए संकायवार आवेदन आमंत्रित किया है,जो की संवैधानिक आरक्षण नियमों के साथ उल्लंघन है। जिसको लेकर आज बीएचयू बहुजन इकाई के छात्र संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल बीएचयू के कुलसचिव से मिला और सीनियर रेजिडेंट की भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति में हो रही अनियमितता को तत्काल प्रभाव से सुधार की बात कही और प्रतिनिधि दल ने मांग  कि है कि चिकित्सा विज्ञान संस्थान में हो रहे सीनियर रेजिडेंट की भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति संख्या IMS/2023 में सभी विभागों के कुल रिक्त पदों पर विभागवार रिक्त पदों पर संवैधानिक आरक्षण को प्रदर्शित कर नियमो का पालन किया जाय ताकि यह भी स्पष्ट हो सके कि किस विभाग में कितनी सीटें है और किस कैटेगरी में कितनी सीटें है। कुलसचिव ने बीएचयू बहुजन इकाई के छात्र प्रतिनिधि मंडल से तत्काल ही भूल को सुधार लेने का आश्वासन दिया। जिसमे परमदीप   पटेल (अध्यक्ष ) अजय कुमार (उपाध्यक्ष ) केतन पटेल शिवशक्ति रंजीत कुमार शैलेश कुमार चंचल रितेश ज्ञानेंद्र पीरयांशु गोविन्द चन्दन रवि साकेत विवेक मार्टिन आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ