IIT BHU में 19 से शुरू होने जा रहा काशीयात्रा।बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर और सतीश रे मचाएंगे धमाल।

IIT BHU में 19 से शुरू होने जा रहा काशीयात्रा। बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर और सतीश रे मचाएंगे धमाल।



IIT BHU अपना वार्षिक महोत्सव काशीयात्रा का आयोजन करने जा रहा है। जो 19 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा। इसमें साहित्य,कला तथा संस्कृति से जुड़े हुए कुल 60 कार्यक्रम होंगे जो लगातार 3 दिनों तक चलेंगे। जिसमे लगभग 300 तकनीकी संस्थानों तथा IIT के कुल 12 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे। यह सारी सूचना मीडिया से मुखातिब जिमखाना परिसर में आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट पार्लियामेंट के वाइस प्रेसीडेंट प्रणव सुरेश, फेस्टिवल कन्वीनर खुश गोयल और फेस्टिवल एडवाइजर पुरंजय खनिजो ने बताया कि अधिकांश टीमें आज शाम तक आ जाएंगी।


काशीयात्रा-24 का उद्घाटन होगा भव्य:- आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट पार्लियामेंट के वाइस प्रेसीडेंट प्रणव सुरेश, फेस्टिवल कन्वीनर खुश गोयल और फेस्टिवल एडवाइजर पुरंजय खनिजो ने बताया कि इस बार के काशी यात्रा का शुभारंभ स्वतंत्रता भवन में होगा। उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार और शास्त्रीय संगीत गायक पंडित उदय भावलकर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन अन्य साहित्यिक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे वहीं 21 जनवरी को अर्थात काशी यात्रा के समापन समारोह की रात्रि में IIT BHU के पूर्व छात्र एवम् पटकथा लेखक और गीतकार वरुण ग्रोवर और विशाल ददलानी प्रस्तुति देंगे। साथ ही पंचायत फेम चंदन रॉय( विकास) भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
साथ ही अन्य कार्यक्रम जैसे NIGHTS में EDM Night, Fusion Fiesta और Bollywood Nights कार्यक्रम होंगे। IIT BHU द्वारा आयोजित इस काशी यात्रा प्रोग्राम में आईआईटी दिल्ली, कानपुर, मद्रास सहित अन्य आईआईटी, तकनीकी, इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम आएगी।


पिछले कई बार से हो जा रहा बवाल :-

IIT BHU द्वारा आयोजित काशी यात्रा में पिछले कई बार से कुछ ना कुछ व्यवधान हो जाता है इस वजह से बॉलीवुड नाइट वाला प्रोग्राम सुरक्षा वजहों से कैंसल करना पड़ जाता है। गत वर्ष जैसे ही मशहूर रैप सिंगर बादशाह ने माइक पकड़ा भीड़ अनियंत्रित हो गई और मंच तक पहुंचने की कोशिश करने लगी जिसके वजह से वाराणसी पुलिस को सुरक्षा वजहों से कार्यक्रम बंद करवाना पड़ा था। 
IIT BHU में अभी कुछ ही दिन पहले ही एक छात्रा के साथ कुछ बाहरी लोगों ने रात एक बजे गैंगरेप किया था जिससे पूरे बीएचयू कैंपस में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था। हालाकि वाराणसी पुलिस प्रशासन ने 60 दिनों बाद आरोपियों को पकड़ लिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ