BHU की छात्रा ने केरल में लहराया BHU का झंडा। International Occupational Therapy Conference में हासिल किया प्रथम स्थान।


BHU की छात्रा ने केरल में लहराया BHU का झंडा।
 International Occupational Therapy Conference में हासिल किया प्रथम स्थान।

बनारस स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IMS-BHU) देश के अग्रणी स्वास्थ्य संबंधी संस्थानों में से एक है। IMS BHU की छात्रा आकांक्षा गुप्ता ने पूरे बीएचयू को गौरवान्वित होने का लम्हा दे दिया है। सुश्री आकांक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान वाराणसी के अस्थि रोग विभाग के व्यवसायिक चिकित्सा विभाग की फाइनल ईयर की छात्रा है। सुश्री आकांक्षा ने केरल में हो रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्यवसायिक चिकित्सा सम्मेलन में प्रथम स्थान प्राप्त कर चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को गौरवान्वित कर दिया है।


IMS BHU के डायरेक्टर श्री एसएन संख्वार ने दिया बधाई:-

IMS BHU के निर्देशक श्री एसएन संखवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए सुश्री आकांक्षा गुप्ता को बधाई दिया तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की। साथ ही संखवार जी ने कहा कि यह आईएमएस बीएचयू के साथ ही पूरे बीएचयू के लिए गौरवान्वित होने का पल है।


सुश्री आकांक्षा गुप्ता ने किसको दिया श्रेय:-
सुश्री आकांक्षा मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इसका श्रेय डॉ जया दिक्षित, डॉ अमित रस्तोगी , तथा अपने माता श्रीमती मीरा देवी, पिता श्री संजय कुमार गुप्ता जी को दिया।


कौन कौन रहा उपस्थित :-

आल इंडिया व्यवसायिक चिकित्सा प्रेसिडेंट डा अनिल कुमार श्रीवास्तव ,एस एच पंचपकेसन, केरल में विकलांग व्यक्तियों के लिए राज्य आयुक्त और पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश,स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान निदेशक डॉ पतितापबन मोहंती, प्रोफेसर रोशन प्रसाद (केपटाउन), प्रोफेसर रेगिनालड जी एलेक्स (सीएमसी वेल्लोर) इत्यादि जन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ