CUET PG 2024 : फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी। BHU से पोस्ट ग्रेजुएशन करने का अंतिम मौका।
CUET PG 2024 हेतु फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पुनः एक बार बढ़ा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार NTA के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले।
अन्तिम तिथि बढ़कर कितनी हुई :-
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अर्थात NTA द्वारा common University entrance test - postgraduation [cuet pg -2024] के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को 31 जनवरी, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। अभी तक जिन उम्मीदवारों ने किसी कारणवश फॉर्म अप्लाई नहीं किया है, उनके पास यह एक अच्छा मौका है, वे आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालाकि इससे पहले फॉर्म जमा करने की 2024 अंतिम तिथि 24 जनवरी 2024 तक थी।
CUET PG 2024 की तिथियों में क्या क्या हुआ बदलाव :-
पहले आवेदन भरने और ऑनलाइन जमा करने की तिथि
जहां पहले 26 दिसंबर 2023 से 24 जनवरी 2024 तक थी वही अब नवीनतम अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक हो गई है।
वही शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि जहां पहले 26 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होकर 25 जनवरी 2024 तक ही थी अब इसको बढ़ाकर 1 फरवरी 2024 तक कर दिया गया है।
आवेदन सुधार विंडो जहां पहले 27 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होकर 29 जनवरी 2024 तक ही अंतिम तिथि थी अब ये बढ़कर 4 फरवरी 2024 तक हो गई है।
तीन पाली में होगी परीक्षा :-
NTA के तरफ से जारी CUET PG परीक्षा कैलेंडर के अनुसार परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कब तक आयोजित हो सकती है Cuet Pg Entrance Exam:-
Cuet Pg Entrance Exam 11 से 28 मार्च तक देश भर के विभिन्न परीक्षा शहरों में आयोजित की जाएगी।
NTA द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, Central, State, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों सहित 230 विश्वविद्यालय सीयूईटी पीजी 2024 के माध्यम से पीजी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश आयोजित करेंगे। शीर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसे DU, JNU,AU , AMU ,UOH और JMI हैं।
0 टिप्पणियाँ