मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और गैंगरेप के खिलाफ एनएसयूआई बीएचयू ने की प्रतिरोध सभा
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने और गैंगरेप की घटना के खिलाफ एनएसयूआई ने बीएचयू के एमएमवी चौराहे से लंका गेट तक कैंडल यात्रा निकाली और लंका चौराहे पर सभा कर अपना प्रतिरोध दर्ज कराया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महीनों से मणिपुर हिंसाग्रस्त है, हर रोज वहां हत्या और रेप जैसी बर्बर घटनाएं हो रही हैं, खबरों को दबाने के लिए इंटरनेट बैन कर दिया जा रहा है लेकिन स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश में सरकार पूर्णतः नाकाम रही है, इतनी अमानवीय और बर्बर घटना के सामने आने के बाद भी प्रधानमंत्री की चुप्पी सरकारों के इकबाल पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं, क्या मणिपुर हमारे देश का अखंड भाग नही है?
वक्ताओं ने राष्ट्रपति से मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और मणिपुर में पिछले महीनों हुई हिंसा में आदिवासी महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता की जांच के लिए उच्च स्तरीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित करने की मांग की।
सभा को अक्षय यादव, प्रज्ञा, सुमन, अर्पित ने संबोधित किया, संचालन राजीव नयन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र ने दिया।
इस दौरान जंगबहादुर, शंभु, संजीत, प्रफुल्ल पांडे, कुंदन, राहुल, अमित, अभिषेक, जयप्रकाश, अतुल, मिषा, प्रियदर्शन, समरेंद्र समेत अन्य छात्र मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ