कॉमर्स फैकल्टी के डीन पे लगा शैक्षणिक घोटाले का आरोप।


कॉमर्स फैकल्टी के डीन पे लगा शैक्षणिक घोटाले का आरोप।

कॉमर्स फैकल्टी के छात्रों ने वीसी कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा हैं, जिसमें आरोप है की डीन प्रो जीसीआर जायसवाल अपने बेटे को टॉप करवाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, छात्रों ने जो आरोप लगाया हैं वो प्रमुख रूप से इस प्रकार हैं।

1. डीन साहब अपने बेटे की क्लॉस M.COM प्रीवियस में अपनी दो क्लॉस लगाए हैं,साथ ही अपने पसंद के शिक्षकों को भी लगवाया हैं ताकि मनमाना नंबर दिया जा सके।

2. उनके बेटे जिसका एडमिशन स्टाफ कोटे से होता हैं,वो कैसे लगातर लगभग पेपर में 90+ नंबर लाकर टॉप कर रहा हैं ऐसे छात्रों के साथ किसी भी छात्र के एक भी पेपर में 90+ नहीं हैं।

3. डीन साहब का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा हैं, ऐसे में वो जबरदस्ती जनवरी से पहले फटाफट सेमेस्टर खत्म करना चाहते हैं,जबकि कक्षाएं ठीक से शुरू भी नहीं हुई हैं।



4. ध्यान रहे की पूर्व में डीन साहब की पुत्री भी टॉप कर चुकी हैं,उनका बेटा भी यूजी का टॉपर रहा हैं,लेकिन किसी अखिल भारतीय या दुसरे परीक्षा में कोई सफलता नहीं मिली हैं।
बीएचयू एंट्रेंस में भी हमेशा स्टॉफ कोटा से ही नामांकन हुआ हैं।

5. इस मामले को लेकर छात्रों ने कुलपति, एग्जामिनेशन कंट्रोलर समेत विश्वविद्यालय के आलाधिकारी तक अपनी शिकायते दर्ज कराई हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ