BHU का होनहार छात्र 360 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया



BHU का होनहार छात्र 360 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया 

नोएडा की एक्सप्रेसवे पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए दो लोगो को धर दबोचा है। बताया जा रहा कि गांजा का कुल वजन 360 किलो है। जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 से 65 लाख रुपए आंकी जा रही है।

BHU से ग्रेजुएशन फाइनल ईयर का छात्र है तस्कर -

 पकड़े गए दोनो तस्कर की पहचान मंजय कुमार यादव पुत्र उमा शंकर निवासी ग्राम मानाचक, थाना कोहिलवर, जिला भोजपुर, बिहार तथा दूसरे तस्कर की पहचान विनय कुमार दुबे पुत्र पवन कुमार दुबे निवासी ग्राम चमरोहा , थाना मानिकपुर , जिला चित्रकूट UP के रूप में हुई। दूसरे तस्कर जो कि चित्रकूट निवासी है,विनय कुमार दुबे ही BHU से graduation third year का छात्र है। डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि तस्करों के वाहन से 180 पैकेट गांजा प्राप्त हुआ है।

लक्जरी वाहन का करते थे प्रयोग -


ओडिसा से दिल्ली पहुंचाया जा रहा गांजा MG hactor नामक काले रंग के लक्जरी माने जाने वाले वाहन में किया जा रहा था।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि लक्जरी वाहन का प्रयोग इसलिए करते थे ताकि किसी को इन पर शक ना हो। आरोपियों ने आगे बताया कि महंगी कारो पर जल्दी लोग शक नही करते और चेकिंग भी नही होती है,इसलिए काम आसान हो जाता है।

तो इसलिए शुरू किया गांजा की तस्करी -

पकड़े गए आरोपियों से डीसीपी हरीश चंद्र ने पूछ ताछ किया तो पता चला कि गांजे की तस्करी में खूब ढेर सारा पैसा मिलता है।

दो और लोग भी थे शामिल -

पकड़े गए तस्कर मंजय यादव और विनय दुबे (BHU छात्र) ने बताया कि इनके दो और साथी थे तो स्विफ्ट डिजायर कार से इनके कार के पीछे पीछे चल रहे थे। 
पुलिस ने अनुमान लगाया है कि जैसे ही पुलिस द्वारा गाड़ी रोका गया होगा पीछे की कार में सवार सुदामा और पवन मिश्रा फरार हो लिए।
पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि फरार पवन BHU से ही MA का छात्र हैं तथा जिला बक्सर , बिहार का निवासी है। 

जल्द ही हो सकती है फरार दूसरे BHU छात्र की गिरफ्तारी -

एसीपी सौम्या सिंह ने बताया कि पुलिस इनके पीछे लगी हुई है और जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ