BHU में चल रहे काशी तमिल संगमम में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एम्फिथियेटर मैदान पर लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया


BHU में चल रहे काशी तमिल संगमम में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने एम्फिथियेटर मैदान पर लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने पुस्तक व कलाकृति प्रदर्शनी, तमिलनाडु व काशी की संस्कृति को दर्शाती प्रदर्शनी तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी को देखा व उनकी सराहना की।

मा.शिक्षा राज्य मंत्री,भारत सरकार, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि #KashiTamilSangamam राष्ट्रीय शिक्षा नीति में तय उद्देश्यों को साकार करने का एक सशक्त माध्यम बन रहा है। उन्होंने काशी तमिल संगमम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया।



उन्होंने कहा कि इस आयोजन के दौरान युवाओं को भारत की प्राचीन और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के विभिन्न पहलुओं से रूबरू होने का अवसर तो मिल ही रहा है, साथ ही साथ भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध आयामों से भी वे अवगत हो रहे हैं, जो नई शिक्षा नीति की मूल भावना के अनुरूप है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ