दस दिवसीय सतत चिकित्सीय शिक्षा एवं चिकित्सा प्रौद्योगिकी कार्यशाला का सफल आयोजन


दस दिवसीय सतत चिकित्सीय शिक्षा  एवं चिकित्सा प्रौद्योगिकी  कार्यशाला का सफल आयोजन

मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी विषय के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में 4 दिसंबर 2022 क्लिनिकल डायग्निस्ट की पांच प्रयोगशालाओं  का उद्घाटन किया गया I इसके उपरांत 10 दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम (सी0एम0ई0) एवं चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी कार्यशाला का शुभारंभ किया गया थाI 


इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा जांचें वैलिडेट की गई I जिसमें शरीर के संपूर्ण नैदानिक जांचें हो सकेंगी मुख्यत; प्रथम प्रयोगशाला हीमैटोलॉजी क्लीनिकल एंड बायोकेमिस्ट्री में कंपलीट ब्लड काउंट, लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी), इलेक्ट्रोलाइट टेस्ट, ब्लड शुगर, थायराइड टेस्ट , लिपिड प्रोफाइल मुख्य हैं I द्वितीय प्रयोगशाला मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी लैब में यूरिन, स्टूल आदि बॉडी फ्लुएड का कल्चर एवं सेंसटिविटी किया गया I तृतीय प्रयोगशाला क्लिनिकल पैथोलॉजी में एचबीएसएजी, डेंगू, टाइफाइड, चिकनगुनिया, कैंसर आदि के जांच किए गएI चौथी प्रयोगशाला एनालिटिकल टेस्टिंग एवं फ्लेबोटॉमी में छात्रों को ब्लड कलेक्शन , रख-रखाव के एवं दूरस्थ भेजने की कार्यशाला की गई I पांचवी प्रयोगशाला बायो मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी एवं प्रौद्योगिकी में छात्रों ने ई0सी0जी0, टीएमटी, ब्लड प्रेशर आदि के करने की प्रक्रिया संपूर्ण की गईI पांचवी सीएमई डायग्नोस्टिक फॉर ऑल का आज पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर संतोष कुमार सिंह मुख्य वैज्ञानिक, सेंटर फॉर एक्सपेरिमेंटल मेडिसिन एंड सर्जरी, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष आचार्य प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा , प्रोफेसर एमपी अहिरवार, डीडीयू कौशल केंद्र समन्वयक , छात्र सलाहकार डॉ आशीष लतारे तथा मेडिकल टेक्नोलॉजी कोर्स के संयोजक डॉ राघवेंद्र रमन मिश्रा ने विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कियाI 


आचार्य प्रभारी प्रोफेसर वी0के0 मिश्रा ने कार्यक्रम के उपरांत हर्ष जताया और इस कोर्स को हर संभव मदद देने की बात कहीं तथा एम0 एल0 टी0 की प्रयोगशाला को हेल्थ सेंटर के साथ सहयोग से कार्य करने की अनुमति प्रदान कीI जिससे छात्रों को प्रयोग हेतु संपन्न किया जाएI मुख्य अतिथि डॉ0 संतोष सिंह ने छात्रों के मनोबल पर जोर देते हुए उन्होंने स्टेट मेडिकल फैकल्टी से रजिस्टर्ड कराने के लिए प्यास करने का आग्रह कियाI समन्वयक डीडीयू कौशल केंद्र प्रोफेसर एम0पी0 अहिरवार ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए और भी आवश्यक सामग्री, इंस्ट्रूमेंट आदि ले आने के लिए वचन दियाI कार्यक्रम के संयोजक डॉ राघवेंद्र रमन मिश्रा कार्यशाला का सफल आयोजन श्रेय प्रतिभागी छात्रों को दियाI इस अवसर पर कार्यशाला के प्रशिक्षक गण, डॉ0 एमके नंदी, डॉ0 मूलचंद, डॉ0 महिपाल चौबे , डॉ0 पवन कुमार यादव, डॉ0 श्रवण कुमार, डा० प्रज्ञा मिश्रा, डॉ0 सना फातिमा, डॉ0 श्रुति सिंह , डॉ0 रश्मि, डॉ0 ई0 राजा रवि तेजा, डॉ अभिनव सिंह एवं जिया गुल्फसा आदि ने इस आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दियाI यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे - 2022 पर आयोजित एम0 एल0 टी0 स्पार्क आईडिया ओरल प्रेजेंटेशन में राजकुमार एम वाक , प्ले कार्ड पोस्टर में दीपक कुमार झा बी वाक , रंगोली में प्रीति यादव बी वाक , डायग्नो वाईस डिबेट में सुकांत देव एवं ग्रुप बी वाक,  क्विज कंपटीशन में अनिमेष कुमार, , हेल्दीनेस में तपस्यम कुमार, शुभम कुमार मिश्रा, एवं दीपक कुमार, यूएचसी डी में शिवम यादव बी वाक , एवं अंकिता कुमारी एम वाक,  पेन वारियर निबंध लेखन तथा टर्न कोर्ट में वैष्णवी प्रथम स्थान पर रहेI 


डा०मोहम्मद इरफान ने कार्यशाला को सुचारु रूप से चलाने के लिए भाग ले रहे चिकित्सक, वैज्ञानिक और शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापन किया | इस अवसर पर दक्षिण परिसर के समस्त शिक्षक गण शैक्षिक एवं गैरशैक्षिक कर्मचारी गण एवं समस्त विद्यार्थीगढ़ उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ