राष्ट्रीय "अर्थशीला बिहार आर्टिस्ट सिंपोजियम 2022" मे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे चित्रकार कौशलेश कुमार


राष्ट्रीय "अर्थशीला बिहार आर्टिस्ट सिंपोजियम 2022" मे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे चित्रकार कौशलेश कुमार


अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर  शिक्षा, कला, संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्था तक्षशिला एजुकेशनल सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा  राष्ट्रीय "अर्थशीला बिहार आर्टिस्ट सिंपोजियम 2022" का आयोजन दिनांक 25 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक बिहार के सिवान जिला जीरादेई प्रखंड के नरेंद्रपुर ग्राम में स्थित "परिवर्तन" नामक समेकित ग्रामीण समुदायिक विकास केंद्र में किया जा रहा है l 

इस सिंपोजियम में बिहार से संबंध रखने वाले देश के विभिन्न प्रांतों में रहकर कार्य कर रहे 30 दृश्य-कलाकारों को आमंत्रित किया गया है l इसी क्रम में  केंद्रीय विद्यालय, बीएचयू परिसर, वाराणसी  के कला-शिक्षक युवा चित्रकार कौशलेश कुमार को बतौर अमूर्त (Abstract) कलाकार आमंत्रित किया गया है l 

कौशलेश ने बताया कि इस संगोष्ठी में अपनी अब्स्ट्रैक्ट पेंटिंग सीरीज "हार्ट टू हार्डवेयर" को एक्रेलिक एवं चारकोल माध्यम द्वारा कैनवास पर नए संयोजन में चित्रित करेंगे l जिसमें काशी के अध्यात्म का दिल से जुड़ाव को अमूर्त रूप से दिखाया जाएगा l

इस आर्टिस्ट सिंपोजियम  मे  बिहार से  चित्रकला, मूर्तिकला, छापाकला एवं छायाचित्र से संबंध रखने वाले देश के विभिन्न प्रांतों के आए कलाकारों को सात दिनों के लिए एकजुट होकर एक-दूसरे की कला को समझने, बात-विचार बांटने और ऐसे माहौल में अपनी विधा की कृतियां बनाने का एक अच्छा मौका मिलेगा हर शाम संवाद- सत्र का आयोजन किया जाएगा जिसमें कलाकार बारी-बारी अपने स्वरचित कृतियों को प्रस्तुत करेंगे l 



इस सिंपोजियम मे चित्रकार कौशलेश कुमार के साथ देश भर से पद्मश्री श्याम शर्मा, जाने-माने फोटोग्राफर शैलेंद्र कुमार, संजीव किशोर गौतम, राजेश राम, वीरेंद्र कुमार, भुनेश्वर भास्कर, राखी, संजू दास, अर्चना सिन्हा, पंकज सिंह, मो. सुलेमान, अमित कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार बच्चन, पिंटू प्रसाद, अनिल बिहारी, रंजीता कुमारी, नवीन कुमार, जोशना, रंजीत कुमार, प्रभाकर आलोक, नीतू सिन्हा, मीनाक्षी इत्यादि कलाकार मुख्य रूप से शामिल रहेंगे l

राष्ट्रीय पटल पर अपना पहचान बना चुके चित्रकार कौशलेश कुमार कई राष्ट्रीय कार्यशाला में गोवा, मुंबई, खजुराहो, हैदराबाद, पुणे, आजमगढ़, लखनऊ, वाराणसी, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, अमृतसर, धनबाद, रांची, जमशेदपुर, पटना आदि शहरों में शामिल हो चुके हैं l 

इन्होंने अपनी कला की पढ़ाई चित्रकला विभाग, दृश्य कला संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी एवं कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय से संपन्न की है  l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ