MMV BHU में सम्मान समारोह आयोजित कर नवनियुक्त कुलसचिव व शिक्षकों का सामान किया गया

MMV BHU
महिला महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह

आज दिनांक 06/04/2022 को महिला महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत शिक्षकों एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद पर नव नियुक्त प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह का सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर प्राचार्या महिला महाविद्यालय प्रोफेसर इनु मेहता ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा - एक सदस्य के रूप में आप कई अवसरों पर अपनी प्रशासनिक कुशलता के लिए जाने जाते रहे हैं।ऐसी कामना करते हैं कि आगामी जीवन में आपकी दक्षता विश्वविद्याल को समृद्ध करती रहे। 

अपने-अपने विषयों में उत्कृष्ट योगदान हेतु उनको सम्मानित किया गया।
(1) प्रो.  सरोज रानी (2) प्रो .नीलम श्रीवास्तव (3)प्रो.मिताली देव (4) प्रो.सुनील सिंह कुशवाहा (5)डॉ. सरिता रानी (6) डाॅ.विवेक कुमार पांडेय (7) गणेश कुमार मौर्य (8)मानसी घोष। 

कार्यक्रम का संचालन प्रो.ऋचा कुमार एवं धन्यावाद ज्ञापन प्रोफेसर लयलीना भट्ट ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ