बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) |
बीएचयू से सम्बद्ध सेंट्रल हिन्दू स्कूल में लाटरी सिस्टम से चल रही प्रवेश प्रक्रिया को वापस लेने के लिए बीएचयू स्कूल बोर्ड के पूर्व वाइस चेयरपर्सन प्रो हरिकेश सिंह ( पूर्व कुलपति, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा ) ने बीएचयू के कुलपति प्रो सुधीर जैन को लिखा पत्र और अपने स्तर से सत्यता की जांच परख करके उचित हस्तक्षेप की अपील की है जिससे मेधावी विद्यार्थियों का हित सरंक्षण किया जा सके।
अपने पत्र में उन्होंने प्रवेश परीक्षा के स्थान पर लाटरी प्रणाली से प्रवेश को घोर अन्याय और शैक्षिक मेधा के विपरीत बताया है। सन 2000-2002 तक बीएचयू स्कूल बोर्ड के वाइस चेयरपर्सन रहते हुए प्रो सिंह ने स्कूल एंट्रेंस टेस्ट ( SET) को लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उन्होंने यह भी लिखा है कि इस पत्र का आशय किसी भी व्यक्ति को लांक्षित करने का नही है अपितु एनी बेसेंट द्वारा स्थापित ख्यातिलब्ध विद्यालयों एवं भारतरत्न महामना जी द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय की गरिमा को बचाये और बढ़ाये रखा जाय।
कुलपति आवास के बहार लेटर रिसीव कराते हुए |
BHU के छात्रों के द्वारा प्रोफेसर हरिकेश सिंह के लेटर को प्रिंट करके कुलपति आवास पर आवास पहुंचकर रिसीव कराया। और कुलपति महोदय से निवेदन है की पुनः CHS की प्रवेश परीक्षा बहाल किया जाए।
विगत 2 सालों से कोरोना के नाम पर सीएचएस की प्रवेश परीक्षा को बंद करके लॉटरी और दसवीं के परसेंटेज पर प्रवेश दिया जाने लगा। इस साल भी बीएचयू ने सीएचएस की प्रवेश परीक्षा ना करा कर पुनः उसी जुआ प्रणाली और परसेंटेज के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय लिया है।
0 टिप्पणियाँ