जमनिया विधायक ओम प्रकाश सिंह के पत्र को BHU कुलगुरु प्रो वी. के. मिलकर शुक्ला को सौंपते हुए |
पूर्वांचल के कद्दावर व वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने पत्र में लिखा है कि लॉटरी प्रक्रिया एक प्रकार से जुआ है और छात्रों के भविष्य को जुए के माध्यम से दाव पर न लगाया जाय।ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मेधावी छात्रों की मेधा को उचित सम्मान मिलना चाहिए और परीक्षा के माध्यम से दाखिला होने पर मेधा को संम्मान मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह मांग वे एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ बीएचयू के पुरा-छात्र व वहां के छात्र संघ पूर्व महामंत्री के वजह कर रहे हैं। पत्र में उन्होंने यह भी लिखा कि सेंट्रल हिन्दू स्कूल उत्तर प्रदेश एवं बिहार के गरीब-गुरबा व वंचित तबके के लिए एक आशा की किरण के रूप में है जहां अच्छी, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा गरीब तबके के छात्रों को मिलती है।
जमनिया विधायक ओम प्रकाश सिंह का बीएचयू कुलपति को पत्र आंदोलित छात्रों के प्रतिनिमण्डल ने कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन की अनुपस्थिति में कुलगुरु प्रो वी. के. मिलकर शुक्ला को सौंपा। कुलगुरु प्रो वी.के. शुक्ला से बातचीत में लॉटरी प्रक्रिया से दाखिले को खत्म करने, एडमिशन में कुलपति कोटा और पेड सीट कोटा खत्म करने की मांग की। प्रतिनिमण्डल में बीएचयू छात्र परिषद के पूर्व महासचिव डॉ विकास सिंह, मृत्यंजय सिंह, शांतनु गौर, रोहित राणा, नीरज रेहान, कपीश्वर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ