राष्ट्रीय सेवा योजना वसंत कन्या महाविद्यालय की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव को केंद्रीय विषय के रूप में लेकर चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन दिनांक 9 मार्च 2022 को' पोषक आहार: कल, आज और कल' विषय पर बोलते हुए प्रख्यात प्रकृतिवादी विदुषी और पूर्व कारपोरेट ,यूएसए ,श्रीमती ऋचा रंजन ने पारंपरिक खाद्यान्न फल और सब्जियों को आज के खानपान में शामिल करने पर बल दिया उन्होंने रासायनिक खादों और कीटनाशकों के हानिकारक प्रभाव को वैज्ञानिक रूप से स्पष्ट करते हुए भावी पीढ़ी के पूर्ण स्वास्थ्य को बचाए रखने हेतु आज के खाद्य सहित प्राकृतिक रूप से प्राप्त अनमोल धरोहरों मिट्टी हवा ,पानी आदि को शुद्ध बनाए रखने की आवश्यकता को अत्यावश्यक बताया । 'मानसिक स्वास्थ्य मिशन' भारत सरकार के कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सा विभाग की ओर से डॉ0 इरा त्रिपाठी ने स्वयं सेविकाओं को मानसिक समस्याओं से अवगत कराते हुए विभिन्न मानसिक रोगों के लक्षण और निदान के उपायों से अवगत कराया ।
इसके पूर्व 8 मार्च को' अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 'के अवसर पर प्रारंभ किए गए शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ .आरती ,डॉ शशिकेश कुमार गोंड, डॉ.पूर्णिमा और डॉ.मंजू कुमारी के संरक्षण में स्वयं सेविकाओं का पंजीयन और उन्मुखीकरण के पश्चात् अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें वक्ता के रूप में प्रो. मिथिलेश सिंह,प्राचार्य अग्रसेन पीजी कॉलेज तथा डॉ अंजू राय, प्रधानाचार्य ने महिलाओं कोअसीमि क्षमताओं और विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल को प्रदर्शित करने वाली महिलाओं के उदाहरण देते हुए स्वयं सेविकाओं को अपनी प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए प्रेरित किया।समागत अतिथियों का स्वागत प्राचार्या प्रो.रचना श्रीवास्तव ने किया। प्रबंधक,श्रीमती उमा भट्टाचार्य ने पूरुष प्रधान समाज में सभी बाधाओं को दूर करते हुए निरन्तर आगे बढ़ने को प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ