राष्ट्रीय सेवा योजना, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, स्वीप (जिला निर्वाचन कार्यालय) वाराणसी, केंद्रीय विद्यालय, सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल व सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल के तत्वाधान में 50 x 50 फीट विशाल कलरफुल स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग (Street Art Painting) का निर्माण विद्यार्थियों द्वारा विश्वनाथ मंदिर काशी हिदू विश्वविद्यालय परिसर वाराणसी में किया गया l
काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र, केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के कला शिक्षक कौशलेश कुमार, के केंद्रीय हिंदू बॉयज एंड गर्ल्स के कला शिक्षक आशीष गुप्ता एवं दिनेश यादव के निर्देशन में यह विराट स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग किया गया l तीनों विद्यालय के 60 से अधिक कलाकार विद्यार्थियों ने अपने तुलिका के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु जागरूकता संदेश दिया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय विश्वनाथ मंदिर मैं आए हजारों की संख्या में दर्शक इस पेंटिंग को देखकर कलाकारों की तारीफ की और मतदाता जागरूकता की दिशा में ऐसे कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई और भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में किया गया ।
इस अवसर पर स्वीप आईकॉन श्रीमती नीलू मिश्रा, प्रोफेसर सुतापा दास , प्रोफेसर रंजीत सिंह, श्री योगेश योगी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ