IIT BHU में 7 दिन के लिए साइंस फेयर लगा है। अगर आप बीएचयू में पढ़ते है तो जरूर घूम आइए।


Iit bhu
IIT BHU


IIT-BHU में 7 दिन के लिए साइंस फेयर लगा है
जाईए घूम आइए।



28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। और इसी विज्ञान दिवस के अवसर पर iit bhu में सात दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमे 75 वैज्ञानिकों की विरासत और इतिहास को संजोया गया है।

विज्ञान मेला लगाने का क्या है उद्देश्य:- 

IIT-BHU के छात्र अधिष्ठाता प्रो. एलपी सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान की विरासत के साथ उसकी उपयोगिता को समझाने के लिए किया गया है।
इसी कड़ी में iit BHU में आयोजित विज्ञान मेला में काशी के कईयों स्कूल के बच्चो के साथ जवाहर इंटर कॉलेज के छात्र भी पहुंचे और टेलिस्कोप और वीआर टेक्नोलॉजी के बारे मे विधिवत तरीके से जाना और आश्चर्य भी किया।

Iit bhu
प्रदर्शनी 


किसके सहयोग से लगा है यह विज्ञान मेला:-

आजादी के 75वे वर्ष पर देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर आईआईटी बीएचयू में लगे इस विज्ञान मेला को आयोजित करने में कुल 19 मंत्रालयों का सहयोग मिला है , जो कि देश के 75 केंद्रों पर भी ऐसे ही आयोजित किया गया है। इस मेले में  75 महान वैज्ञानिकों के बारे में विधिवत ढंग से बताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ