![]() |
कला संकाय की छात्रा रेबी पाल |
BHU VC ने ट्वीट कर दे डाली रेबी पाल को बधाई,
जानिए कौन है Arts faculty BHU की यह रेबी पाल।
रेबी पाल बीएचयू के arts faculty BHU के बीए सेकंड ईयर की छात्रा है। जिन्होंने भुवनेश्वर में चल रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021-2022 में में मंगलवार को रजत पदक जीता है।
किस खेल में लहराया परचम:-
रेबी पाल ने भुवनेश्वर में चल रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021-2022 में तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज मुकाबले में द्वितीय स्थान प्राप्त की। रेबी पाल इससे पहले भी कई सारे नेशनल और इंटरनेशनल मुकाबलों में BHU के साथ साथ अपने नाम का डंका बजा चुकी है
विजेताओं की सूची |
बीएचयू वीसी श्री सुधीर जैन ने दी बधाई:-
बीएचयू वीसी श्री सुधीर जैन ने रेबी पाल की इस सफलता पर खुशी जताई तथा रेबी पाल के फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा की रेबी ने रजत पदक जीतकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। रेबी को बधाई एवम् शुभकामनाएं ।
कौन है रेबी पाल के कोच:-
रेबी पाल बीएचयू के amphitheatre ground BHU पर साई कोच संजय श्रीवास्तव और सहायक निदेशक खुर्शीद अहमद के देख रेख में कोचिंग ले रही है।
0 टिप्पणियाँ