बीएचयू के दक्षिणी परिसर (RGSC BHU) में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पुर्नउत्पादित विज्ञान विषयक पर व्याख्यान आयोजित किया गया

बीएचयू के दक्षिणी परिसर (RGSC BHU) में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पुर्नउत्पादित विज्ञान विषयक पर व्याख्यान आयोजित किया गया


दक्षिणी परिसर स्थित व्याख्यान संकुल- द्वितीय के सेमिनार हाल में 28 फरवरी को ’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आचार्य प्रभारी, प्रो. विनोद कुमार मिश्र द्वारा विश्वविद्यालय के 
संस्थापक महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर के किया। इस अवसर आचार्य प्रभारी के द्वारा ’’पुर्नउत्पादित 
विज्ञान’’ विषयक पर व्याख्यान में बायोफोर्टीफिकेशन के पुर्नदत्पादित सिद्धांत पर प्रकाश डाला। उन्होंने विज्ञान कि उपयोगिता आज के सन्दर्भ में नये स्वरूप  की प्रस्तुतिकरण तथा मानवता के विकास में विज्ञान की सहभागिता एवं विज्ञान केे क्षेत्र में शोध की उपयोगिता को समझाते हुए निरंतर विकास की ओर अग्रसर होने 
को कहा। विज्ञान के प्रति जागरूक रहने और पुर्नउत्पादित शोध करने हेतु विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया और विकास में अपना दायित्व निभाने हेतु प्रोत्साहित किया। छात्र सलाहकार डॉ. आशीष लटारे द्वारा उनके द्वारा परिसर में होने वाली वैज्ञानिक गतिविधियों से सबको अवगत कराया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. राघवेन्द्र रमन मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर परिसर में आयोजित विभिन्न वैज्ञानिक कर्यक्रमों के संचालको को प्रस्सती पत्र प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया। 


RGSC BHU में भी ऑफ़लाइन क्लास शुरू हो चुका है

दक्षिणी परिसर में आफलाइन कक्षाओं का संचालन 21 फरवरी से हो चुका है ,और विभिन्न कोर्स के छात्र हर्षो उल्लास के साथ इस अवार पर उपस्थित थे। 
छात्रों को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से जुड़ने की बधाई तथा उन्हें बताया गया कि उन्हे देश को एक दिशा देनी है इसके लिए उन्हें विनम्र होना है, गरीबों को प्यार देना है। जाति रहित समाज की स्थापना आपको की करना है। बड़ा-छोटा का भाव मिटाना होना तथा देश के गौरव को आगे गढ़ाना है। इस उपल्क्ष में डॉ. एम.के. नन्दी, डॉ. अश्विनी कुशवाहा, डॉ.मनोज कुमार मिश्र, डॉ. सविता देवांगन, डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय, डॉ.कौस्तव चटर्जी, श्रीमति किरन दामले समेत समस्त शिक्षकगण, गैर-शैक्षणिक कर्मचारी एवं नव प्रवेशी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ