छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण की मांग पर पुलिस से हुई झड़प के बाद छात्र-छात्राओं ने कहा-याचना नहीं, अब रण होगा


छात्रावासों में ओबीसी का 27% आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर मार्च निकाल रहे छात्र-छात्राओं से लंका गेट पर पुलिस से झड़प हो गयी। पुलिस से झड़प होने के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राएं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार लंका गेट पर ही धरना पर बैठ गये और बीएचयू प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। छात्र-छात्राओं ने कहा कि छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर पिछले आठ-नौ साल से बीएचयू प्रशासन को सैकड़ों शिकायत-पत्र/मांग-पत्र/प्रार्थना-पत्र दिया जा चुका है। आज का यह अनुस्मारक-पत्र अंतिम पत्र है। यदि जल्द ही कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन हमारी मांग नहीं पूरा करते हैं तो याचना नहीं, अब रण होगा, अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन होगा। और यह अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन छात्र-छात्राओं द्वारा कुलपति आवास के सामने किया जायेगा।
छात्र-छात्राओं ने कहा कि यह अनुस्मारक-पत्र हम छात्र-छात्राओं की ओर से अंतिम पत्र दिया जा रहा है। इस अनुस्मारक-पत्र के साथ हम चेतावनी देकर जा रहे हैं कि बीएचयू प्रशासन अपने रवैए में सुधार करके छात्र-छात्राओं की वाजिब एवं संवैधानिक मांग को मानने का काम करें। नहीं, तो कुलपति आवास के सामने अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन को झेलने के लिए कुलपति महोदय तैयार रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ