नवजात शिशुओं में बहरेपन की जाँच अभियान चला रहा है BHU का चिकित्सा विज्ञान संस्थान


काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के नाक, कान व गला विभाग में Early New Born Hearing Screening Program चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि नवजात शिशु आने वाले समय में सुनने सम्बन्धी किसी समस्या का सामना तो नहीं करेंगे। 


शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, के Institution of Eminence योजना के तहत चल रहे इस कार्यक्रम के तहत वाराणसी एवं आस-पास के जिलों में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं के लिए जाँच की व्यवस्था की गई है। जिनकी सोमवार या मंगलवार को कमरा 11 बजे से 1 बजे के बीच जॉच करवाई जा सकती है। 



काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का चिकित्सा विज्ञान संस्थान, उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा मेडिकल संस्थान है जहां ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह जॉच जन्म के 72 घंटे के भीतर बहरेपन का पता लगाने में सक्षम है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ