खुल गया BHU , कैंपस में बढ़ी चहल पहल। हाइब्रिड क्लास के लिए बढ़ता जा रहा धरना प्रदर्शन

banaras hindu university HD PIC
BHU

खुल गया BHU , कैंपस में बढ़ी चहल पहल।



Covid 19 के घटते संक्रमण के बाद bhu प्रशासन ने 21 फरवरी से 2nd ईयर और 3rd ईयर के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लासेज की घोषणा कर दी थी। कल जब ऑफलाइन क्लास के लिए छात्र क्लास के लिए अपने अपने संकाय में पहुंचे तो परिसर का माहौल रंगीन हो गया।


कौन कौन से कोर्स की कक्षाएं हो रही ऑफलाइन संचालित:-

कुछ कोर्स के प्रथम वर्ष की कक्षा खुली है तो द्वितीय और तृतीय वर्ष के सभी कोर्स की कक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। पीएचडी के छात्र भी अपने शोध कार्यों के लिए अपने विभाग पहुंच रहे है।


हॉस्टल भी हो रहे आवंटित:-

विश्वविद्यालय के ऑफलाइन खुलने के साथ ही हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 


हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने के लिए कर रहे छात्र धरना प्रदर्शन:-


हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने के लिए कर रहे छात्र धरना प्रदर्शन:-

हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने के लिए कर रहे छात्र धरना प्रदर्शन:-


ऑफलाइन क्लासेज खुलने से वही छात्र प्रसन्न है जिनकी व्यवस्था bhu के आस पास ठीक है अर्थात या तो वो आस पास के छात्र है, या फिर उनको हॉस्टल अलॉट है , या फिर covid संक्रमण के दौरान रूम छोड़ कर घर नही गए थे। जबकि वो छात्र जो दूर दराज राज्यो से है और जिनको हॉस्टल अलॉट नही हुआ है  ऐसे छात्र छात्रा को दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है। लड़कियों को विशेष परेशानी हो रही है। इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए  छात्र छात्रा का एक गुट vc office के बाहर हाइब्रिड मोड में चलाने की मांग कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ