BHU में भराने लगा enrollment form
जानिए कब तक है अंतिम तिथि।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अब इस वर्ष की अर्थात सत्र 2021-22 की एडमिशन प्रक्रिया मैन कैंपस और साउथ कैंपस दोनो जगह की लगभग पूर्ण हो चुकी है और BHU अब नवप्रवेशी छात्र छात्राओ के पंजीकरण हेतु एनरोलमेंट फॉर्म भरने की लिंक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को इस फॉर्म को भर कर 10 मार्च तक हर हाल में ऑनलाइन ही जमा करना होगा।
फॉर्म भरने के बाद क्या :-
विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय पंजीयन संख्या (enrollment number) पाने के लिए एनरोलमेंट फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन ही जमा कर देना होगा। 10 मार्च तक फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थी को संबंधित डिपार्टमेंट,संकाय,इंस्टिट्यूट में सभी जरूरी प्रमाणपत्र के साथ जमा करना होगा।
कैसे भरा जाएगा एनरोलमेंट फॉर्म:-
परीक्षा नियंता कार्यालय के संयुक्त कुलसचिव ने एनरोलमेंट फॉर्म भरने का सही तरीका बनाते हुए कहा कि छात्र bhu की वेबसाइट www.bhuonline.in पर जाकर regular examination पर click करना होगा। फिर NTA की ओर से दिए गए रोल नंबर का उपयोग कर इनरोलमेंट फार्म भरना होगा। इसके बाद उसका कनफर्मेशन हो जाने पर फार्म को ऑनलाइन ही जमा करना होगा।
0 टिप्पणियाँ