NSUI BHU |
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर एनएसयूआई बीएचयू द्वारा एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बीएचयू स्थित मधुबन पार्क में आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया, कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया इसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर गांधी जी को नमन किया।
प्रतिभागियों ने कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गांधी के विचारों अहिंसा, सद्भाव, जातीय भेदभाव की समाप्ति, नारी सम्मान को वर्तमान परिवेश से जोड़ते हुए पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया, पेंटिंग के मूल्यांकन के बाद सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया।
बीएचयू के दृश्यकला संकाय के प्रोफेसर साहेब राम टुड्डू, डॉ एस सी जांगिड़ , डॉ महेश सिंह और गांधीवादी एक्टिविस्ट जागृति राही ने पेंटिंग्स का मूल्यांकन किया, प्रोफेसरों का सम्मान स्मृति चिन्ह और शॉल देकर किया गया।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश प्रभारी अविनाश यादव, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शीर्ष तीन प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और पुस्तक देकर सम्मानित किया और शीर्ष 10 प्रतिभागियों को भी पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन इकाई अध्यक्ष रोहित कुमार ने किया, बीएचयू छात्र परिषद के पूर्व महासचिव डॉक्टर विकास सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन को पुस्तक भेंट की।
कार्यक्रम के दौरान अभिनव मणि त्रिपाठी, वंदना उपाध्याय, कपिश्वर मिश्रा, शंभू कन्नौजिया, हर्षिता, धनंजय, दिवाकर, शांतनु त्रिपाठी, उमेश यादव, साकेत शुक्ला, नीरज, शांतनु, शिवा, अमरेंद्र, सुदर्शन, चंदन मेहता, धर्मेंद्र पाल, राजेश, जंग बहादुर, शिवम, आनंद मौर्य, अक्षय कुमार, अभिषेक तिवारी, शिवम शुक्ला, रामधीरज, डॉ इंदु पाण्डेय, शशि, ऋषभ पांडे, मानस सिंह, प्रफुल्ल पांडे, आलोक रंजन आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ