विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी चर्चा में है। नए सत्र 2021-22 से काशी हिंदू विश्वविद्यालय और उसके सभी संबंधित कालेजों में स्नातक की प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराने की तैयारी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए को यह जिम्मेदारी दी है कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक की एकसमान परीक्षा आयोजित कराए। इस कमेटी को बीएचयू समेत पूरे भारत भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के लिए एक पैटर्न तय करने की जिम्मेदारी की गई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक में प्रवेश की परीक्षा एक साथ कराने को लेकर गठित कमेटी ने शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी को अपने सुझाव सौंप दिया है। अब इन सिफारिशों पर विचार कर एक साथ परीक्षा कराने के फैसले पर सरकार की मुहर लगनी बाकी है। संभावना है कि अब जल्द ही सरकार कोई फैसले ले सकती है। नीट की तर्ज पर इस साल यूजी कोर्स के लिए कामन एग्जाम या सीयूसीईटी (सेंट्रल यूनिवर्सिटी कामन एंट्रेंस टेस्ट) की तैयारी है। कमेटी के सदस्य प्रो. एचसीएस राठौर ने भी कमेटी की सिफारिश सौंपने की बात पर सहमति जताई है। अब जल्द ही इसपर उचित फैसला लिया जाएगा।
✍🏻 शिवानी पटेल
पत्रकारिता छात्र के साथ साथ स्वतंत्र लेखन
0 टिप्पणियाँ