हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभअवसर पर मृगतृष्णा पत्रिका द्वारा पत्रकारिता पुरस्कार वितरित किया गया जो की पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े कच्चे कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन पत्रिका के प्रधान संचालक प्रिंस तिवाड़ी ने किया वहीं युवा पत्रकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफ• के• जी• सुरेश (कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल) और श्री नवीन कुमार झा ( क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख, विद्या भारती) भी मौजूद रहे।
संपादन मंडली से प्रत्यूष रौनक और मेनका डे ने अतिथिगण को संबोधित किया जिसके बाद स्क्रीन शेयर के माध्यम से प्रशस्ति पत्र वितरण संपन्न हुआ। पहले अतिथि श्री• नवीन कुमार झा ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और पत्रकारिता से जुड़ी अनेक नई पुरानी बातों को सबके सामने रखा, जुगल किशोर जी के "उदंत मार्तंड" से शुरू हुई हिंदी पत्रकारिता आज किस मुकाम पर है उसका वर्णन बड़े सरल रुप से किया और पत्रकारिता के हर एक पहलू से साक्षात्कार कराया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्रो• के• जी• सुरेश ने सभी का उद्बोधन किया, जिसमें उन्होंने वर्तमान स्थिति के परिपेक्ष में पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा पत्रकारों की भूमिका का उल्लेख किया एवम उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया, वर्तमान युग में पत्र, पत्रकार और पत्रकारिता समग्र हो कर भी एक दूसरे से किस प्रकार भिन्न हैं और मीडिया स्वयं कितनी कठिनाइयों का सामना कर के आज देश की कार्य प्रणाली का चौथा स्तंभ बन पाई है। युवा पत्रकारों के लिए उनका संबोधन सारगर्भित और उत्साहपूर्ण रहा, उन्होंने मृगतृष्णा पत्रिका के कार्य को सराहनीय बताते हुए उन्हें अनेकों आशीष प्रधान किए, अंत में संपादक मंडल की सदस्या फातिमा अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान The Times of Hind, Live Bharat news, Bharat Times, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, आज , BHU Diaries, मृगतृषणा आदि पत्रकारों की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ