CHS BHU :- एडमिशन के लिए अब 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र 10 अप्रैल तक आदेवन कर सकते हैं। पहले 31 मार्च लास्ट डेट था। ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ने से उन छात्रों को फायदा होगा जो अभी तक आवेदन नही कर पाए हैं। 

CHS BHU प्रवेश परीक्षा के लिए बीएचयू की वेबसाइट bhuonline.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है।
BHU SET 2021 के एग्जाम का आयोजन जून की अलग-अलग तारीखों में किया जाना है। 

●इन तारीख को होंगे BHU CHS के एग्जाम
क्लास 6 - 14 जून 2021
क्लास 9 - 15 जून 2021
क्लास 11 (आर्ट्स एंड कॉमर्स) - 16 जून 2021
क्लास 11 (बायोलॉजी) - 17 जून 2021
क्लास 11 (मैथ्स) - 18 जून 2021

30 जून 2021 को फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। उसके बाद BHU SET 2021 रिजल्ट की घोषणा 10 जुलाई 2021 को की जाएगी। उसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया की घोषणा किया जाएगा। कॉउंसलिंग के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगा।


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ