बीएचयू प्रशासन भूला चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि, छात्रसंघ भवन पहुंचकर एनएसयूआई बीएचयू ने किया याद!


बीएचयू प्रशासन भूला चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि, छात्रसंघ भवन पहुंचकर एनएसयूआई बीएचयू ने किया याद!

शनिवार को बीएचयू में एनएसयूआई के छात्रों ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर छात्रसंघ भवन पहुंचकर वहां स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र जब वहां पहुंचे तब उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ की विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ़ से आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर कोई कार्यक्रम तो दूर, मूर्ति की साफ सफाई तक नहीं की गई हैं। छात्रों ने इस पूरे वाकए पर दुःख प्रकट करते हुए खुद वहां की साफ सफाई की और मूर्ति को फूलों से सुशोभित किया।

इसके बाद छात्रों ने श्रृद्धांजलि अर्पित करने के क्रम में प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया। अपने वक्तव्य में डॉ विकास सिंह ने कहा, “ चंद्रशेखर आजाद का जीवन छात्रों के लिए बहुत ही प्रेरणादायी है, केवल उनका नाम ही आजाद नहीं था बल्कि उनके विचार भी उनकी ही तरह स्वतंत्र थे।”
एनएसयूआई बीएचयू के इकाई अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा," कुछ लोग स्वतंत्रता आंदोलन के महानायकों की आपस में तुलना कर उस आंदोलन के इतिहास को धूमिल करने का प्रयास करते हैं।"

इस दौरान राणा रोहित, रितेश सिंह, अनीक देव सिंह, वंदना उपाध्याय, कपीश्वर मिश्र, लेखराज, ओम प्रकाश, शेखर शुभम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ