आज दिनांक 27 फरवरी 2021 को केंद्रीय विद्यालय BHU वाराणसी में विद्यालय के 22 छात्रों द्वारा निर्मित कलात्मक, शिक्षाप्रद, समाज उपयोगी खिलौनों का मेला शामिल रहा वर्चुअल भारत खिलौना मेला 2021 मे जिसका उद्घाटन देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से किया l सभी छात्र यह उद्घाटन समारोह विद्यालय में बड़े स्क्रीन पर देखा और प्रधानमंत्री की सभी बातों को सुना l यह कार्यक्रम वर्चुअली 27 फरवरी से 2 मार्च 2021 तक चलेगा l
विद्यालय के अदिति कुमारी, अनुज कुमार, शुभांगी पांडे, अर्चिता मिश्रा, कुशाग्र सिंह, आस्था सिंह, महिमा कुमारी, स्मिता, दीपांजलि शर्मा, कुशाग्री सिंह, प्रियांशी, साक्षी शर्मा, अनुत्तरा गुप्ता, प्रियंका जाना, अगस्त्य कुमार, प्राप्ति, राशि सिंह, अदिति गुप्ता, अमन कुमार और अंकिता गौतम ने भारत खिलौना मेला 2021 के लिए कुल 6 वर्गों में खिलौनों का निर्माण किया l जिसमें लकड़ी के खिलौने, शिक्षाप्रद खिलौने, डिजिटल खिलौने, वाल हैंगिंग खिलौने, अपशिष्ट पदार्थ खिलौने व जल खिलौने शामिल हैं l
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर उनकी क्रिएटिविटी एवं अपनी संस्कृति का संचार होता है l श्रीमती विनीता सिंह उप प्राचार्य का कहना है की प्रधानमंत्री जी की आत्मनिर्भर भारत के तहत खिलौना मेला बच्चों के अंदर नई उत्साह एवं मोबाइल गेम से दूरी का काम करेगा I इस कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के कला शिक्षक कौशलेश कुमार के कठिन मेहनत का नतीजा है कि बच्चे इतने कम समय में इतने अच्छे और शिक्षाप्रद खिलौना का निर्माण कर सकें I कौशलेश कुमार के ही निर्देशन में कुछ छात्र खोजवा स्थित लकड़ी खिलौना के कारखाना गए वहां पर बच्चों ने सीखा और उस का निष्पादन अपने खिलौनों में किया I माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना लोकल टू वोकल के तहत यह कार्य बच्चों को अपनी संस्कृति के और करीब लाएगा I
0 टिप्पणियाँ