BHU Languages Diploma Admission :- कला संकाय द्वारा संचालित भाषा डिप्लोमा एडमिशन का फॉर्म आ गया ,आदेवन की अंतिम तिथि 27 फरवरी


BHU ने जारी किया language diploma courses में admission के लिये notification.

वो लोग जो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कला संकाय द्वारा संचालित लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्स  में प्रवेश के लिये वर्ष भर आँख गड़ाये इंतज़ार करते रहते है उनके लिये अच्छी खबर है। BHU ने लैंगुएज डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

संचालित डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की सूची
1-Arabic
2-bengali
3-chinese
4-english
5-hindi
6-Janpease
7-korean
8-Marathi
9-Nepali
10-russian
11-Spainish
12-sanskrit
13-telgu
14-tamil
15-urdu
16-one year bridge course in nepali
17-ethics and human value
18-indian philosophy and religion
19-applied sanskrit for compilational linguistics
BHU Languages Diploma Admission :- faculty of arts bhu
डिप्लोमा एडमिशन के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन

●आदेवन कहाँ और कैसे करें

डिप्लोमा में एडमिशन का आदेवन ऑनलाइन लिया जा रहा है। इसके लिए आपको bhuonline.in पर जाना है । वहाँ पर आपको LANGUAGE DIPLOMA COURSE ADMISSION 2020-21 का सेक्शन मिलेगा। उसी में क्लिक टू अप्लाई का ऑप्शन होगा। 

फॉर्म भरने की फीस-

Language and others डिप्लोमा कोर्सेस के लिये फॉर्म की फीस सभी के लिये मात्र 200/ rs रखी गयी है।


फॉर्म भरने की अंतिम तारीख़-

Language and others कोर्सेस में फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा जो आज से शुरू है. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख़ 27 फरवरी 2021 तक ही है।
फॉर्म ऑनलाइन भरने के पश्चात आपको उस फॉर्म की print copy अन्य documents के साथ ही arts faculty के foreign language department में 06/03/2021 तक जमा करना होगा।


डिप्लोमा कोर्स में आवेदन करने की योग्यता-

10+2(इंटरमीडिएट) or higher as the case may be होने के साथ ही only for regular students of BHU currently enrolled in any ongoing full time courses of Banaras Hindu University within the main campus of BHU.
(साथ ही BHU से संबंधित सभी affiliated कॉलेज और राजीव गांधी साउथ कैंपस, मिर्ज़ापुर परिसर के छात्र-छात्रा भी)


फॉर्म भरने के पश्चात-

फॉर्म ऑनलाइन भरने के पश्चात विदेशी भाषा विभाग में जमा करने से पहले आपको अपने संस्थान के डाइरेक्टर या संकाय के डीन से फारवर्ड कराने के पश्चात प्रथम सेमेस्टर की फीस रसीद सेल्फ अटेस्टेड कर के फॉर्म में संलग्न करना होगा। उसके साथ इंटरमीडिएट मार्कशीट का फोटो कॉपी भी संलग्न करना होगा।

एडमिशन इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको के आधार पर होता है।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्टाफ भी यह अगर यह कोर्स करना चाहे तो कर सकते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ