मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने कहा जहां सुख शांति है वही राम राज्य है। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ नीरज त्रिपाठी ने प्रभु श्रीराम को धर्म का सच्चा संरक्षक बताया । वेबिनार निदेशक प्रो आशाराम त्रिपाठी ने प्रभु राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा प्रदान की।
संगोष्ठी को पूज्य श्री 105 चंदना मति माताजी और पीठाधीश स्वस्ति श्री परम पूज्य रवीन्द्रकीर्ति जी महाराज ने भी अपना सानिध्य प्रदान किया। वेबीनार को सोफिया विश्वविद्यालय बल्गारिया के प्रो आनंद वर्धन शर्मा कुंदकुंद ज्ञानपीठ के प्रो अनुपम जैन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर खुशहाली गुरु प्रो संजय गुप्ता ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में श्रीलंका विश्वविद्यालय की डॉ रानी कुमारी ,लंदन स्थित फ्रांसिस क्रिक कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉ जयंत अस्थाना ,फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के डॉ पीयूष ने भी सहभागिता की।संचालन डॉक्टर सुचिता सिंह ने एवं आभार संगोष्ठी संयोजक डॉ उषा त्रिपाठी ने माना।
0 टिप्पणियाँ