BHU B.Sc Nursing/B.Pharma :- बीएचयू बीएससी नर्सिंग/बीफार्मा एडमिशन के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में चिकित्सा विज्ञान संस्थान के अंतर्गत संचालित बीएससी नर्सिंग (नर्सिंग महाविद्यालय) व बीफार्मा ( राजीव गांधी साउथ कैंपस) के लिए एडमिशन की प्रकिया शुरू हो गया है । इन कोर्स में एडमिशन आदेवन के लिए छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की वजह से इस बार देरी से एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। 
एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म 23-06-2020 से शुरू हो गया है। ऑनलाइन फॉर्म फिल्प करने की अंतिम तिथि 23-07-2020 तक है। एवम एंट्रेंस एग्जाम 23-08-2020 को 10 से 12 बजे के बीच होगा।

एडमिशन संबधित कुछ महत्वपूर्ण तिथि
एंट्रेंस एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों ऊपर दिए गए इन तिथियों को आप नोट कर ले।

शैक्षणिक योग्यता

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 या उसके समकक्ष(फिजिक्स,केमेस्ट्री,बायोलॉजी,इंग्लिश), पास 50% अंको के साथ  व आरक्षित वर्ग के लिए 40% । जो छात्र इस वर्ष परीक्षा में सम्मलित हुए हैं व्व एडमिशन के समय तक अपना अंक पत्र हासिल करना  होगा।

उम्र- न्यूमन्तम 17 वर्ष एवम अधिकतम 25 वर्ष ,31 दिसम्बर 2020 के अनुसार से

नागरिकता- छात्र भारतीय नागरिक हो
सीट की संख्या - 

बीएससी नर्सिंग के लिए टोटल  75 सीट हैं। बीफार्मा के लिए 37 सीट एवम BOT, BPT के लिए 25-25 सीट हैं।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए BHU वेबसाइट (www.bhu.ac.in/ims OR www.
formzero.in/imsbhu पर जा कर फॉर्म को ऑनलाइन करना होगा। परीक्षा पेपर पेन(ओएमआर)बेस्ड होगा। हिंदी एवम इंग्लिश दोनों भाषा में प्रश्न पत्र होंगे। परीक्षा केंद्र बनारस होगा।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ