बीएचयू के रिसर्च स्कॉलर शिवम श्रीवास्तव ने सियोल में IPSA वर्ल्ड कांग्रेस में प्रस्तुत किया शोध, अमेरिकी चुनाव और डेमोक्रेसी पर की चर्चा
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सामाजिक विज्ञान संकाय के राजनीति विज्ञान विभाग के युवा शोधार्थी शिवम श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। हाल ही में उन्होंने दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित इंटरनेशनल पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन (IPSA) की 28वीं वर्ल्ड कांग्रेस में अपना महत्वपूर्ण शोध प्रस्तुत किया। यह सम्मेलन राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्मों में से एक माना जाता है।
शिवम श्रीवास्तव का शोध “Understanding Electoral Democracy and Polarization in United States of America: A Case Study of the Presidential Election 2025” विषय पर केंद्रित रहा। उन्होंने अमेरिकी लोकतंत्र, बीते राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बढ़ती हुई राजनीतिक ध्रुवीकरण (पोलराइज़ेशन) और 2024 के चुनावी घटनाक्रमों के जरिए लोकतांत्रिक विश्वसनीयता तथा लोगों के भीतर विश्वास के मुद्दे को विस्तार से समझाया।
शिवम अपनी रिसर्च बीएचयू के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रतिष्ठित प्राध्यापक डॉ. लाल जी पाल के निर्देशन में कर रहे हैं। उनकी भागीदारी न केवल विश्वविद्यालय के शोध और शैक्षणिक माहौल को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाती है, बल्कि युवाओं में राजनीति, लोकतंत्र और समाज के प्रति जागरूकता लाने की प्रेरणा भी देती है।
आईपीएसए वर्ल्ड कांग्रेस में दुनिया भर के विद्वानों, प्रोफेसरों और नीति-निर्माताओं ने भाग लिया। वहां BHU से शिवम श्रीवास्तव की मौजूदगी संस्थान के लिए बहुत गौरव का विषय रही। उन्होंने न केवल भारतीय रिसर्च को इंटरनेशनल मंच पर प्रस्तुत किया, बल्कि वैश्विक राजनीति और लोकतंत्र के परिप्रेक्ष्य में भारत की सक्रिय दूरदर्शिता भी सामने रखी।
बीएचयू परिवार में खुशी
विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने शिवम की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के अवसर BHU के शोध कार्य, युवा प्रतिभाओं और वैश्विक मंच पर उनकी पकड़ को और मजबूती देंगे।
0 टिप्पणियाँ