प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने संभाला बीएचयू के 29वें कुलपति का कार्यभार, पहली मीटिंग में इन सब चीजों पर प्राथमिकता
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एक नई ऊर्जा और दृष्टि के साथ शैक्षणिक वातावरण को नया आयाम देने की दिशा में, प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने 29वें कुलपति के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। शुक्रवार को उन्होंने कुलगुरु प्रो. संजय कुमार से औपचारिक रूप से चार्ज ग्रहण किया। इस मौके पर रजिस्ट्रार प्रो. अरुण कुमार सिंह सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद, महामना को नमन
अपना पदभार ग्रहण करने से पहले प्रो. चतुर्वेदी ने बीएचयू परिसर के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन किया और महामना मदन मोहन मालवीय भवन जाकर विश्वविद्यालय के संस्थापक को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा उन्होंने कालभैरव और संकट मोचन मंदिर में भी दर्शन किए। उनके इस कदम को विश्वविद्यालय से जुड़ी परंपरा और संस्कृति के सम्मान के रूप में देखा जा रहा है।
टीम भावना और मिशन मोड पर दिया जोर
कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, प्रो. चतुर्वेदी ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पहली बैठक की और टीम भावना के साथ काम करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “हमें सभी को मिशन मोड में विश्वविद्यालय के सतत विकास और इसकी प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रयास करना चाहिए।” उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी ताकत इसके छात्र हैं, जो इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। भीतरी बैठक के दौरान प्रो. चतुर्वेदी को विश्वविद्यालय की मौजूदा गतिविधियों और परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
विशाल अनुभव, नया आत्मविश्वास
आईआईटी कानपुर से बी.टेक, एम.टेक और पीएचडी कर चुके प्रो. चतुर्वेदी आईआईटी रुड़की के निदेशक रह चुके हैं और अकादमिक व प्रशासनिक दुनिया में उनका तीन दशकों से अधिक अनुभव रहा है। उनका विश्वास है कि जब पूरी यूनिवर्सिटी एक टीम की तरह काम करेगी तो बीएचयू निश्चित ही देश-विदेश में शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई मिसाल स्थापित करेगा।
विश्वविद्यालय परिवार में उत्साह और अपेक्षा
प्रो. चतुर्वेदी के नेतृत्व को लेकर विश्वविद्यालय समुदाय में उत्साह है। छात्र, शिक्षक और अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि उनके दिशा-निर्देशन में बीएचयू प्रदेश ही नहीं, देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में अपनी मजबूत पहचान और अधिक सुदृढ़ करेगा।
0 टिप्पणियाँ