BHU में स्पंदन 2025 का शानदार समापन, मंचकला संकाय बना चैंपियन

Spectacular Finale: Spandan 2025 Concludes at BHU, Faculty of Performing Arts Emerges as Champion


BHU में चार दिवसीय युवा महोत्सव स्पंदन 2025 का भव्य समापन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित बहुप्रतीक्षित अंतर संकाय युवा महोत्सव 'स्पंदन 2025' का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। इस चार दिवसीय महोत्सव में 40 से अधिक प्रतियोगिताओं में 2000 से अधिक छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मंचकला संकाय ने जीती चैंपियनशिप

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मंचकला संकाय ने चैंपियन का खिताब जीता। वहीं, दृश्य कला संकाय की टीम दूसरे और वसंत कन्या महाविद्यालय (वीकेएम) की टीम तीसरे स्थान पर रही।

पांच साल बाद लौटा युवा महोत्सव, छात्रों ने दिखाया शानदार उत्साह

स्पंदन 2025 विशेष रूप से यादगार रहा क्योंकि यह पांच साल बाद विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। इस दौरान कला, साहित्य, सांस्कृतिक और अन्य प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल और रचनात्मकता का शानदार परिचय दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

समापन समारोह में प्रतिभागियों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंचकला संकाय की तीन श्रीलंकाई छात्राओं ने ‘अनस्टॉपेबल’ गीत प्रस्तुत किया, वहीं वसंत कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने लोक नृत्य से कार्यक्रम में रंग भरा। महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने राधा-कृष्ण के प्रेम को मंच पर जीवंत कर दिया।

विजेता टीमों को मिला सम्मान

कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और कहा कि स्पंदन जैसे आयोजन BHU के छात्रों की ऊर्जा, दृढ़ निश्चय, टीम भावना और कौशल का बेहतरीन उदाहरण हैं। संयोजक प्रो. बीसी कापड़ी, सह-संयोजक प्रो. आरती निर्मल और छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार प्रकट किया।

कला और साहित्य में भी दिखा जबरदस्त टैलेंट

संगीत प्रतियोगिता में मंचकला संकाय अव्वल रहा, जबकि वीकेएम ने दूसरा और डीएवी कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में मंचकला संकाय प्रथम, वसंत कन्या महाविद्यालय द्वितीय और विधि संकाय तृतीय स्थान पर रहा। साहित्य प्रतियोगिता में कला संकाय ने पहला स्थान हासिल किया, कृषि विज्ञान संस्थान और एसवीडीवी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे, जबकि चिकित्सा संकाय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

स्पंदन 2025 ने छात्रों को अपनी कला, साहित्य, संगीत और सांस्कृतिक प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर प्रदान किया और BHU के सांस्कृतिक समृद्धि को और भी मजबूत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ