गांधी जी की याद में BHU में एनएसयूआई ने आयोजित की भाषण और काव्य प्रतियोगिता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एनएसयूआई इकाई ने गांधी जी के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में भाषण और काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 27 जनवरी को मधुबन वाटिका में आयोजित हुआ, जहां सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता का विषय "उन्माद के दौर में गांधी और बुद्ध" था, जिसमें प्रतिभागियों ने गांधी जी के विचारों और उनके समाज सुधार के महत्व को रेखांकित किया। काव्य प्रतियोगिता में सत्य, अहिंसा, स्वदेशी, खादी, स्वराज और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर कविताएं प्रस्तुत की गईं।
विज्ञान संकाय के पूर्व डीन मल्लिकार्जुन जोशी ने गांधी जी की स्वीकार्यता को उनके आम जनमानस से जुड़ाव और सामाजिक बदलाव की सोच से जोड़ा। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रो. एन.के. दूबे और डॉ. ज्ञान प्रकाश मौर्य ने किया, जबकि काव्य प्रतियोगिता को डॉ. विहाग वैभव, डॉ. पूजा यादव और डॉ. अलका गुप्ता ने परखा।
कार्यक्रम का संचालन संध्या यादव और पल मिश्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आयुष सिंह ने दिया। रिया, संध्या, अर्पिता, रवि, बबिता, अभिनव और सुमन समेत सैकड़ों छात्रों की भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया। गांधी जी के विचारों पर केंद्रित इस आयोजन ने छात्रों को उनकी शिक्षाओं से प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ