BHU स्थित केंद्रीय विद्यालय में G20 का त्रिआयामी (3D) मॉडल का अनावरण :- KV BHU




भारत की आत्मा में छिपी है वसुधैव कुटुम्बकम की भावना। आज से शुरू हो रहे वाराणसी में G20 सम्मेलन को लेकर केंद्रीय विद्यालय बीएचयू परिसर वाराणसी में G20 का त्रिआयामी (3D)  मॉडल को विद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह द्वारा सुबह के प्रार्थना सभा में हजारों छात्रों के साथ उद्घाटन किए l इस मॉडल का निर्माण विद्यालय के कई छात्र अपने कला शिक्षक कौशलेश कुमार के निर्देशन में किए हैं l अवसर पर छात्रों द्वारा विद्यालय में G20 मे शामिल सदस्य एवं आमंत्रित देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया एवं विद्यालय की छात्रा वैष्णवी मिश्रा अनन्या सराओगी एवं ऐश्वर्या मस्करा  ने मिलकर G20 लोगों के साथ अतुल्य भारत को डूडल मंडला एवं वर्ली आर्ट के रूप में चित्रित किया है l
 
उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह में G20 के प्रयासों पर महत्त्व देते हुए मिलेट (मोटा अनाज) के महत्व को छात्रों को बताया जिसमें भारतीय जलवायु में मिलेट का पैदावार की अपार संभावनाएं हैं इसलिए इसका ज्यादा प्रयोग एवं प्रोत्साहन देने से भारत के छोटे किसान का आय में अप्रत्याशित वृद्धि होगी एवं इसका सेवन करने से हम सबके स्वास्थ्य एवं दीर्घाय होने की अपार संभावनाएं हैं l


विद्यालय के कला शिक्षक को कौशलेश कुमार एवं सांस्कृतिक संयोजक शिक्षक वी. के. राय ने बताया कि आगामी माह में G20 थीम पर आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तावित है जिनमें मुख्य रूप से चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, फेस पेंटिंग, आशु भाषण, नुक्कड़ नाटक,  पोस्टर मेकिंग,  प्रभात फेरी, मिलेट्स प्लांटेशन सप्ताह, योगा, कविता पोस्टर इत्यादि l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ