याद किए गए अमर शहीद भगत सिंह, एनएसयूआई BHU ने आयोजित की सभा



आज शहीदी दिवस के अवसर पर एनएसयूआई बीएचयू इकाई ने सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड में एक सभा आयोजित कर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर दीपांजलि और माल्यार्पण करके किया गया इसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर तीनों क्रांतिकारियों को नमन किया।

सभा के दौरान एनएसयूआई बीएचयू इकाई के अध्यक्ष राजीव नयन ने संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह की विचारधारा गरीब-किसान-मजदूर की विचारधारा है, उन्होंने हमेशा ही सामाजिक और आर्थिक समानता की बात की, सांप्रदायिकता और साम्राज्यवाद को भगत सिंह ने मानवता का सबसे बड़ा शत्रु माना है ।

NSUI BHU Unit Bhagat Singh balidan diwas
NSUI BHU Unit

प्रदेश उपाध्यक्ष सह बीएचयू प्रभारी अक्षय यादव क्रांतिवीर ने छात्रों को भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी और भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में छात्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

दीपक राजगुरु ने सभा को संबोधित करते हुए भगत सिंह की क्रांतिकारी धारा और उनके समकालीन धाराओं को एक दूसरे से जोड़ते हुए उनके बीच की वैचारिक समानता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन राणा रोहित ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र यादव ने दिया।

कार्यक्रम के दौरान अर्पित, दृष्टि, चंचल, कृष्ण मोहन, विकास, जंग बहादुर, आशुतोष,ओम शुक्ला, मंजीत,अभिषेक, अमित, अनिकेत, सर्वेश, चंदन, शिवम, शंभू, शिवम, सौरभ, हिमांशु, अभिजीत, विवेक राज, रत्नेश, ऋषभ पाण्डेय, सुमित, अमन, जयप्रकाश,नीरज,मानस सिंह, राहुल, धर्मेंद्र, समरेंद्र, शुभम,हर्ष,प्रशांत, निर्भय, सुमन आनंद, संदीप पाल, गौतम शर्मा, शांतनु, मुरारी, जयकिशन, जितेंद्र, धीरेंद्र आदि मौजूद रहे।
NSUI BHU Unit Bhagat Singh balidan diwas
NSUI BHU Unit

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ