तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का अधिकारिक पोस्टर एवं प्रोमो जारी



इंन आर्ट वर्ल्ड (IAW) के तत्वावधान में आगामी  3,4,5 फरवरी 2023 को वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध तुलसी घाट पर आयोजित होने वाले भव्य तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला से संबंधित अधिकारिक पोस्टर एवं प्रोमो आज रविवार को सुरेश के नायर,  सुनील विश्वकर्मा,अजय उपासनी, सुरेश चंद्र जागीर, राजेश कुमार,कौशलेश , कृष्ण मुरारी,अमरेश कुमार,एस के सौरभ, राहुल सिंह,मानती शर्मा, कृष्ण मोहन , शारदा व मुख्य संयोजक अनिल कुमार द्वारा जारी किया गया । इसके पूर्व अंकिता वर्मा द्वारा इस माहौल को समर्पित मार्मिक काव्य पाठ किया गया l

अंतरराष्ट्रीय घाट वाक विश्वविद्यालय से संबंधित डॉ विजय नाथ मिश्रा एवं प्रोफेसर श्री प्रकाश शुक्ला ने विदेशी कलाकारों के स्वागत के साथ इस कार्यक्रम की सफलता हेतु अपना आशीर्वाद  इंन आर्ट वर्ल्ड के सदस्यों सहित उपस्थित कलाकारों को प्रदान किए एवं बताएं कि ऐसे कार्यक्रमों से बनारस की कलात्मक धरोहर को पूरे दुनिया में स्थापित किया जा सकता है l


कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक कौशलेश कुमार ने संबोधित करते हुए उपस्थित कलाकारों एवं कलाप्रेमियों को इन आर्ट वर्ल्ड के माध्यम से होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि  ललित कला के अनेक विधाओं जैसे रेखांकन, पेंटिंग, मूर्तिकला, परफार्मेंस आर्ट, फोटो ग्राफी,कैरिकेचर,एवं फिल्म मेकिंग के अंतर्गत लाइव डेमो,आर्ट टाक, आर्टिस्ट प्रोमो आदि अनेक संबंधित कलाकारों का संगम देखने को मिलेगा जो काशी की कला संस्कृति से जुड़कर नये आयाम स्थापित किए जाएंगे।

मुख्य कार्यक्रम संयोजक चित्रकार अनिल शर्मा को ने बताया कि स्पेन, ईरान, बहरीन, अल्बेनिया, स्वीटजरलैंड, बांग्लादेश,साउथ कोरिया,यूएई, नेपाल,रूस , फ्रांस सहित भारत के अन्य प्रदेशों से सैकड़ों कलाकारों की भागीदारी काशी के अतुल्य धरोहर तुलसी घाट पर होंगी। 

इन आर्ट वर्ल्ड के संस्थापक सदस्य प्रवीण करमाकर, कौशर हुसैन मोमिता घोष,सत्यमश्री, शैलजा केडिया अपने सामुहिक प्रयास से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ