KV BHU में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा मुहिम के सम्मान में Monsoon Rang Malhar, umbrella painting workshop मे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम थीम के साथ छाते पर चित्र बनाये।



नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा मुहिम के समर्थन में नवाचार युक्त मॉनसून रंग मल्हार छाता चित्रकला कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय विद्यालय, बीएचयू वाराणसी द्वारा किया गया l इस अवसर पर सैकड़ों छात्र छात्राओं ने छाता को ही कैनवास बनाकर फैब्रिक एवं एक्रेलिक रंगो द्वारा स्वतंत्रता संग्राम, आजादी की अमृत महोत्सव, देश भक्ति, हर घर तिरंगा मुहिम इत्यादि विषय पर नवाचार युक्त बहुत सुंदर एवं कलात्मक चित्रों का निर्माण किए l
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर दीप्ति प्रकाश मोहंती, संकाय प्रमुख, दृश्य कला संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी थे . उन्होंने उद्घाटन भाषण में चित्रकला एवं हर घर तिरंगा मुहिम के ऊपर बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया l


इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह ने कार्यक्रम के  महत्व को समझाते हुए छाता चित्रकला को एक प्रोटेक्शन के रूप में बताया जैसे हमारे जवान  हिंदुस्तान को प्रोटेक्ट करते हैं l और हमें भी अपने वतन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए l


विद्यालय के उप प्राचार्य श्रीमती विनीता सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव के महत्व एवं नई शिक्षा नीति 2020 अपने उद्देश्यों को यह कार्यक्रम पूरा कर रहा है ऐसा बताया l

कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के कला शिक्षक चित्रकार कौशलेश कुमार ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी  दीया l इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में नवाचार एवं कलात्मक धर्मों का विकास होता है l नई शिक्षा नीति 2920 के तहत आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग के अनुसार क्या कार्यक्रम हिंदी अंग्रेजी विज्ञान सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषयों को समझने में भी छात्रों को मदद करेगी .


कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री वी. के. राय ने किया l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अध्यापक सुशील कुमार, अश्विनी कुमार, बलदाऊ जी वर्मा, सुधीर सिंह, आनंद सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे l 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ