BHU के छात्र UP स्मार्टफोन/टैबलेट योजना से वंचित, स्टूडेंट्स ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन कर कहा BHU के छात्रों को भी इस योजना का लाभ मिले



BHU के  छात्र छात्राओं द्वारा UP स्मार्टफोन/टैबलेट योजना का लाभ लेने के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। VC और BHU के अधिकारियों की मीटिंग की वजह से वाइस चांसलर ने अपने PA के माध्यम से ज्ञापन स्वीकार किया। 

आपको बता दें इस से पहले इलाहाबाद और अलीगढ़ विश्वविद्यालय में इस से संबंधित प्रक्रिया शुरू की जा चुकी थी और वह भी उत्तर प्रदेश का केंद्रीय विश्वविद्यालय है इस अनुसार BHU को भी इसका लाभ मिले और इसी बात को लेकर छात्र छात्राओं ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग रखी। रजिस्ट्रार नीरज त्रिपाठी ने बताया कि इस स्कीम की  प्रक्रिया BHU में शुरू हो गई है और जल्द ही स्पष्ट कर दी जाएगी। आचार संहिता तक छात्र-छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा लेकिन इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ज्ञापन देने में राहुल,मानव उमेश, तेजस्विता, अमन, खेता राम, लोकेश व कई अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ