RGSC BHU में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन


आज दिनांक 23 सितंबर 2021 राजीव गांधी दक्षिणी परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा रक्त बैंक सर सुंदरलाल चिकित्सालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सहयोग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 
इस शिविर का उद्घाटन आचार्य प्रभारी प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र द्वारा किया गया तथा उन्होंने रक्तदान के महत्व के बारे में छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया तथा अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया इस अभियान में परिसर के शिक्षक गण कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान तथा भविष्य में भी रक्तदान करने का प्रण लिया तथा ५४ यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

 इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ एनके नंदी डॉ मनोज मिश्र डॉक्टर कंचन पडवल तथा डॉक्टर सौरव करुणामय जी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ इस शिविर में डॉ महिपाल चौबे डॉ संदीप कुमार डॉ राघवेंद्र, डॉ कौस्तभ तथा अन्य शिक्षक व कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ